
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंड़ल पर यात्री सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिये इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ एवं सुविकसित किया जा रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में यात्रियों के प्लेटफॉर्मों पर संरक्षित एवं सुविधापूर्वक आवागमन हेतु फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.), लिफ्ट एवं उच्चतल के प्लेटफॉर्म का निर्माण एवं विस्तार का कार्य पूर्ण कर, यात्री जनता के लिये खोल दिया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में वाराणसी मंड़ल के 06 स्टेशनों पर 12 लिफ्ट लगाये गये हैं। इसके अतिरिक्त 09 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) तथा 04 स्टेशनों पर 10 उच्च-तल के प्लेटफॉर्म (नया/विस्तार) का कार्य पूर्ण किया गया।
यात्री सुविधा हेतु वाराणसी मंड़ल के 06 स्टेशनों यथा बनारस पर 03, वाराणसी सिटी पर 02, मैरवा पर 02, बलिया पर 02, सुरेमनपुर पर 02 तथा प्रयागराज रामबाग पर 01 लिफ्ट लगाया गया है। मंडल के बनारस,गाजीपुर सिटी, मऊ, छपरा , सीवान, बलिया, मैरवां, सुरेमनपुर, वाराणसी सिटी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर 23 लिफ्ट उपलब्ध है ।
वित्त वर्ष 2024-25 में मंड़ल पर 09 स्टेशनों यथा गाजीपुर घाट, खुरहट, आजमगढ़, खोरासन रोड, दीदारगंज, घुघुली, प्रयागराज रामबाग, झूसी एवं कप्तानगंज पर फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही दूसरा पैदल उपरगामी पुल मंडल के बनारस, आजमगढ़, वाराणसी सिटी, प्रयागराज रामबाग, देवरिया सदर एवं भटनी जं. कु ल 06 स्टेशनों पर उपलब्ध है। तीसरे पैदल उपरिगामी पुल छपरा एवं झूंसी स्टेशनों पर उपलब्ध है । जबकि मंडल के 08 स्टेशनों यथा बनारस, वाराणसी सिटी, भटनी, देवरिया सदर, मऊ, सीवान बलिया एवं आजमगढ़ पर 12 मी पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य प्रगतिशील है । जबकि वर्तमान वित्त वर्ष में 04 स्टेशनों यथा प्रयागराज रामबाग, झूंसी, शहबाजकुली तथा बेलथरा रोड (02 अदद प्लेटफॉर्म) पर 10 उच्च-तल के प्लेटफॉर्म (नया/विस्तार) का कार्य पूर्ण किया गया।