सूर्योदय भारत समाचार सेवा : फ़ाइनल में, भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ़्रीका की महिलाओं को 20 ओवरों में सिर्फ़ 82 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जिसमें पार्ट-टाइम लेग स्पिनर गोंगाडी तृषा ने 3/15 और बाएं हाथ की स्पिनर परुनिका सिसोदिया (2/6), आयुषी शुक्ला (2/9) और वैष्णवी शर्मा (2/23) ने दो-दो विकेट लिए.
जवाब में उन्होंने 11.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की, जिसमें गोंगाडी तृषा ने नाबाद 44 और सानिका चालके ने नाबाद 26 रन बनाए. इससे पहले भारत ने 2023 का एडिशन जीता था.
दक्षिण अफ़्रीकी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 82 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से मिक वान वूर्स्ट ने सबसे ज़्यादा 23 रन बनाए.
पूरी अफ़्रीकी टीम मैच के दौरान रन के लिए संघर्ष करते दिखी.
भारतीय गेंदबाज़ों ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए न सिर्फ़ रन रोके, बल्कि सही अंतराल पर विकेट भी निकाले.
गेंदबाज़ी में भी दक्षिण अफ़्रीकी टीम कोई कमाल नहीं दिखा सकी और मैच हार गई. भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की और महज़ 52 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.