नई दिल्ली। भारत के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान दसुन शनाका के हाथ में है। श्रीलंका क्रिकेट की विज्ञप्ति के मुताबिक बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो, तेज गेंदबाज नुवान तुषारा और स्पिनर रमेश मेंडिस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट आये हैं और वे भारत दौरे के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं है।
वहीं, चरिथ असालांका को उपकप्तान बनाया गया हैं। IPL मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में बिकने वाले वानिंदु हसरंगा भी टीम में शामिल हैं। श्रीलंकाई टीम में छह स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। विराट कोहली और ऋषभ पंत सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। दोनों को आराम दिया गया है।
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
दसुन शनाका (कप्तान), चरिथ असालांका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, धनुष्का गुणातिलका, कामिल मिशारा, जनथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दुष्मंता चमीरा, बिनुरा फर्नाण्डो, शिरन फर्नाण्डो, महीश तीक्षणा, जैफरी वेंडरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, आशियान डेनियल।
श्रीलंका का भारत दौरा
24 फरवरी- पहला टी-20,लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)