नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डे-नाइट टेस्ट में एक और खास मुकाम हासिल कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट के मामले में साउथ अफ्रीका के लीजेंड डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। डेल स्टेन के टेस्ट क्रिकेट में 439 विकेट थे, अब अश्विन उनसे आगे निकल गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट
1. मुथैया मुरलीधरन- 133 मैच, 800 विकेट
2. शेन वॉर्न- 145 मैच, 708 विकेट
3. जेम्स एंडरसन- 169 मैच, 640 विकेट
4. अनिल कुंबले- 132 मैच, 619 विकेट
5. ग्लेन मैग्राथ- 124 मैच, 563 विकेट
6. स्टुअर्ट ब्रॉड- 152 मैच, 537 विकेट
7. कर्टनी वॉल्श- 132 मैच, 519 विकेट
8. रविचंद्रन अश्विन- 86 मैच, 440 विकेट
9. डेल स्टेन- 93 मैच, 439 विकेट
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन के लिए ये सीरीज़ खास रही है, क्योंकि मोहाली के टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव के 434 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा था। अब उन्होंने विकेट के मामले में एक और नया मुकाम हासिल कर लिया है।