ब्रेकिंग:

IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया

राजकोट। विशाखापत्तनम में तीसरे टी20 में करो या मरो के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया शुक्रवार को राजकोट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले चौथे मैच में बढ़े हुए मनोबल और आत्मविश्वास के साथ सीरीज में बराबरी हासिल करने के इरादे से उतरेगी। नई दिल्ली और कटक में पहले दो मैचों में आसान हार झेलने वाली भारतीय टीम ने तीसरे में शानदार वापसी की।

भारत ने सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (29 रन पर चार विकेट) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (20 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिन्दा रखा।

भारत ने पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर कर शानदार जीत अपने नाम की। शुक्रवार को राजकोट के मैदान में भारतीय टीम और दक्षिण अफ़्रीका के बीच भिड़ंत होने वाली है। भारतीय टीम को सीरीज़ में बने रहने के लिए इस मुक़ाबले को जीतना अनिवार्य है।

इस सीरीज़ में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ इशान किशन ने अपने बल्ले से जमकर जलवा बिखेरा है। उनके आंकड़े भी इस बात की गवाही देते हैं कि वह अफ़्रीका के ज़्यादातर गेंदबाज़ों पर हावी रहते हैं। सिर्फ़ एक गेंदबाज़ को छोड़कर इशान किशन ने अफ़्रीका के हर गेंदबाज़ के ख़िलाफ़ टी20 में 145 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

किशन ने टी20 में अनरिख़ नॉर्ख़िए की 38 गेंदों पर 203 के स्ट्राइक रेट से 77 रन, कैगिसो रबादा की 42 गेंदों पर 160 के स्ट्राइक रेट से 70 रन और केशव महाराज की 20 गेंदों पर 260 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं। जबकि ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज़ शम्सी के विरुद्ध किशन ने क्रमशः145 के स्ट्राइक रेट से 29 और 24 रन बनाए हैं। वेन पार्नेल भी भले ही किशन को एक बार भी आउट न कर पाए हों लेकिन उन्होंने किशन को हाथ खोलने के मौक़े भी नहीं दिए हैं।

किशन, पार्नल की 25 गेंदों पर 84 के स्ट्राइक रेट से 21 रन ही बना पाए हैं। हालांकि किशन के जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड का बल्ला रबादा के ख़िलाफ़ अधिकतर मौक़ों पर शांत रहा है। पिछले मुक़ाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले गायकवाड़ टी20 में रबादा के ख़िलाफ़ तीन बार आउट हो चुके हैं। वह रबादा की 42 गेंदों पर 51 रन ही बना पाए हैं। रबादा ने दो बार हार्दिक पांड्या को भी अपना शिकार बनाया है। वहीं गायकवाड को नॉर्ख़िए ने भी दो बार टी20 में अपना शिकार बनाया है। हालांकि उन्होंने नॉर्ख़िए की 36 गेंदों पर 186 के स्ट्राइक रेट से 67 रन भी बनाए हैं। पिछले मुक़ाबले में अपनी शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत हर्षल ने दक्षिण अफ़्रीकी टीम को हराने में सबसे अहम क़िरदार अदा किया।

हर्षल पटेल दक्षिण अफ़्रीका के हरफ़नमौला खिलाड़ी प्रिटोरियस को टी20 की तीन बार आउट कर चुके हैं। अपनी आक्रामक शैली के लिए मशहूर प्रिटोरियस हर्षल की 9 गेंदों में दो बार अपना विकेट दे चुके हैं। ऐसे में राजकोट में यदि प्रिटोरियस ख़तरनाक लय में नज़र आते हैं तो हर्षल के पास प्रिटोरियस को परास्त करने का माद्दा भी है। हालांकि प्रिटोरियस गेंदबाज़ी में भारतीय टीम के मध्य क्रम की नींव श्रेयस अय्यर को रोक सकते हैं। श्रेयस प्रिटोरियस की 14 गेंदों में दो बार अपना विकेट दे चुके हैं। जबकि इस दौरान वह नौ रन ही बना पाए हैं।

दक्षिण अफ़्रीकी टीम की बल्लेबाज़ी की सबसे अहम कड़ी माने जाने वाले डेविड मिलर पांड्या और युज़वेंद्र चहल के ख़िलाफ़ किलर की अपनी उपाधि से न्याय नहीं कर पाते। पांड्या टी20 में चार और चहल टी20 में तीन बार मिलर को अपना शिकार बना चुके हैं। दक्षिण अफ़्रीका के सलामी बल्लेबाज़ और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक पिछले दो मुक़ाबलों में अफ़्रीकी एकादश का हिस्सा नहीं रहे हैं लेकिन चहल डिकॉक को टी20 में छह बार आउट कर चुके हैं। भारत को तीसरे मैच की तरह चौथे में भी आलराउंड प्रदर्शन करना होगा तभी उसकी सीरीज को पांचवें और आखिरी मैच में ले जाने की उम्मीदें बची रह पाएंगी।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com