नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहली पारी में भारतीय टीम ने 416 रन बनाए। जिसके जवाब में इंग्लैंड की आधी टीम 83 रन पर पवेलियन लौट गई। बर्मिंघम के मैदान पर 17वीं बार पहली पारी में किसी टीम ने 400+ का स्कोर बनाया है। एजबेस्टन के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें तो सार यह निकलता है कि भारतीय टीम अब यहां नहीं हार सकती।
दरअसल, एजबेस्टन में जिन भी टीमों ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 400+ रन बनाए हैं, वह यहां कभी नहीं हारी। पहली पारी में 400+ रन बनाने वाली टीमों को यहां आठ मैच में जीत मिली हैं, जबकि आठ मैच ड्रॉ हुए हैं। अगर यही सिलसिला भारत और इंग्लैंड के मैच में भी कायम रहता है तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी क्योंकि पिछले साल इस सीरीज के हुए चार मैचों में टीम इंडिया 2-1 की बढ़त पर है।
ऐसा रहा है रिकॉर्ड
- जुलाई 1979 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 633 रन बनाकर मैच जीता।
- जून 1971 में पाकिस्तान ने पहली पारी में 608 रन बनाए, मैच ड्रॉ रहा।
- जुलाई 2003 में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 594 रन बनाए, मैच ड्रॉ रहा।
- जुलाई 2004 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 566 रन बनाकर मैच जीता।
- जून 1962 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 544 रन बनाकर मैच जीता।
- अगस्त 2017 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 514 रन बनाकर मैच जीता।
- जून 1998 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 462 रन बनाए, मैच ड्रॉ रहा।
- जून 1992 में पाकिस्तान ने पहली पारी में 446 रन बनाए मैच ड्रॉ रहा।
- जुलाई 1987 में पाकिस्तान ने पहली पारी में 439 रन बनाए, मैच ड्रॉ रहा।
- जून 1984 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 438 रन बनाकर मैच जीता।
- जुलाई 1990 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाकर मैच जीता।
- मई 1965 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाकर मैच जीता।
- जून 2012 में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 426 रन बनाए, मैच ड्रॉ हुआ।
- जुलाई 1989 में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 424 रन बनाए मैच ड्रॉ हुआ।
- जुलाई 1968 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 409 रन बनाए, मैच ड्रॉ हुआ।
- अगस्त 2005 में इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाकर मैच जीता।