ब्रेकिंग:

भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान में “केस स्टडी लिपिबद्ध करना” विषय पर कार्यशाला का उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 22.04.2025 को संजय त्रिपाठी, अपर महानिदेशक, भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ ने “केस स्टडी लिपिबद्ध करना” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस गहन दो दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को सम्मोहक और व्यावहारिक केस स्टडी लिखने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करना है। विषय चयन से लेकर अंतिम संशोधन तक संपूर्ण केस लेखन प्रक्रिया को कवर करने वाले एक संरचनात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से, चुनौतियों का विश्लेषण करने वाले केस कैसे विकसित करें, निर्णय लेने की प्रक्रियाओं का पता लगाएं और उपयोगी बनाये। इस कार्यशाला का संचालन सुश्री रीता राज, वरिष्ठ प्रोफेसर, आईआरआईटीएम, लखनऊ द्वारा किया गया।
इस कार्यशाला के माध्यम से, प्रतिभागी मजबूत केस स्टडी विषयों की पहचान करने, गहन शोध करने, समृद्ध गुणात्मक डेटा एकत्र करने और अच्छी तरह से प्रभावशाली केस स्टडी तैयार करने में सक्षम होंगे जो सार्वजनिक नीति में सीखने और ज्ञान साझा करने में योगदान करते हैं। कार्यशाला में संस्थान के संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला से संस्थान के संकाय सदस्यों, स्टाफ एवं संस्थान में प्रशिक्षण हेतु आने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों से लाभ्वानित होंगे ।

Loading...

Check Also

गन्ना विकास एवं चीनी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित स्थाई समिति की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com