ब्रेकिंग:

सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आज रविवार 01 दिसंबर से शुरू हुई सर्वाेदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गुब्बारे उड़ाकर खेलों का शुभारंभ किया। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबले हुए, जिनमें खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित होने वाले जयप्रकाश नारायण सर्वाेदय विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता में खेलों के दौरान छात्रों में जोश और उत्साह देखने लायक था।

प्रतियोगिता में बालकों के 6 जोन बनाए गए हैं, जिसमें आगरा, मेरठ, प्रयागराज, मिर्जापुर, गोरखपुर और लखनऊ मंडल शामिल हैं। इसी प्रकार बालिकाओं के 4 जोन में बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर एवं लखनऊ मंडल शामिल हैं।

बालक वर्ग में 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के साथ ही बालिका वर्ग की कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का ध्यान खींचा। समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने खेल भावना और टीम वर्क की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और टीम प्रबंधकों के ठहरने और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। समाज कल्याण विभाग की ओर से यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सराहनीय पहल है। अगले दो दिनों में लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक और बैडमिंटन जैसे खेलों के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक, आरके सिंह, उपनिदेशक, जयराम एवं अमरजीत सिंह के साथ ही टीमों के साथ सर्वाेदय विद्यालयों के शिक्षक, टीम मैनेजर आदि उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

ग्रेजुएट को एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ग्रेजुएशन पूरा कर बैंक भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com