ब्रेकिंग:

ग्रीष्मकालीन टी-20 का,आठवां मैच विद्युत (ऑपरेशन) ने और नौवां मैच संरक्षा विभाग ने रोचक मुकाबले में जीता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेंद्र पाल के नेतृत्व में मंडल क्रीड़ा स्थल पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को आठवां मैच विद्युत (ऑपरेशन) एवं रेलवे सुरक्षा बल और नौवाँ मैच संरक्षा एवं लेखा विभाग मध्य खेला गया। इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल,मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह, सहायक संरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल क्रीड़ा स्थल मेंं चल रही ग्रीष्म कालीन अन्तर-विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का पहला और प्रतियोगिता का आठवां मैच आरपीएफ और विद्युत (आप) के बीच खेला गया ।आरपीएफ ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए । 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई विद्युत (आप )की टीम ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर तीन विकेट से जीत हासिल कर पूरे 2 अंक प्राप्त कर लिए । विद्युत (आप) के अखिल कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

रविवार का दूसरा और प्रतियोगिता का नवां मैच संरक्षा और लेखा विभाग के बीच खेला गया । लेखा विभाग की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 136 रन बनाकर आल- आउट हो गई । 137 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई संरक्षा विभाग की टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट खोकर 140 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर लिए ।

जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि संरक्षा के मण्डल दूर संचार इंजीनियर पुष्पेंद्र बैस को “मैन ऑफ द मैच” घोषित किया गया ।

Loading...

Check Also

औंड़िहार, छपरा, बनारस, गोमती नगर, सी.बी. गंज सहित कोचिंग डिपो गोरखपुर में ऑटोमैटिक वाशिंग प्लांट प्रारम्भ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को संरक्षित, सुरक्षित,आरामदायक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com