ब्रेकिंग:

69 वें रेल सप्ताह पुरस्कार में वाराणसी मंडल को सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड समेत कुल 13 शील्ड

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : गोरखपुर रेलवे प्रेक्षागृह में मंगलवार 04 मार्च, 2025 अपराह्न में आयोजित 69 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2025 में महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सूश्री सौम्या माथुर द्वारा वाराणसी मंडल पर संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, दुर्घटना बचाने, रेल राजस्व वृद्धि सहित आधारभूत संरचना के विकास के क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 01 अधिकारी एवं 13 कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार तथा 01 अधिकारी एवं 04 कर्मचारियों को स्टार परफार्मर का पुरुस्कार का पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाराणसी मंडल को अन्तर्मण्डलीय वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड ,अन्तर्मण्डलीय इंजीनियरिंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय चिकित्सा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय जनसम्पर्क कार्यकुशलता शील्ड ,अन्तर्मण्डलीय यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) कार्यकुशलता शील्ड , अन्तर्मण्डलीय राजभाषा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय संरक्षा कार्यकुशलता शील्ड,अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सौर ऊर्जा कार्यकुशलता शील्ड एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनव कार्यकुशलता शील्ड मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी
विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं शाखाधिकारियों को प्रदान किया । इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को (ए एवं ए1 श्रेणी) में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्रॉफी,मऊ कोचींग डिपो को सर्वोत्तम सवारी माल डिब्बा डिपो शील्ड तथा सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड संयुक्त रूप से लखनऊ मंडल के साथ एवं स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड संयुक्त रुप से इज्जतनगर मंडल के साथ प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सूश्री सौम्या माथुर प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ गौरव अग्रवाल एवं मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर सूश्री बीना सिन्हा समेत मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिजन एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर आपदा प्रबंधन का मॉकड्रिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : आपदा राहत कार्यों के बारे में जानकारी देने के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com