![](https://www.suryodaybharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-09-at-9.56.33-PM-1024x788.jpeg)
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, राजभवन – लखनऊ : दिनांक 07 से 09 फरवरी तक राजभवन में चलने वाली 56वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2025 के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल ने किचन गार्डन (100-200 वर्ग मीटर) में एवं गार्डन प्रदर्शनी (400-500 वर्ग मीटर) दोनों ही प्रतियोगिताओं में शील्ड प्राप्त किया l रविवार समापन दिवस पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राज्यपाल, उत्तर प्रदेश, श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इन दो शील्डों सहित मंडल को विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मिलाकर कुल 43 पुरस्कारों से अलंकृत किया l मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस.एम. शर्मा को सर्वोत्तम गार्डन की शील्ड एवं अध्यक्षा, उत्तर रेलवे, महिला कल्याण संगठन, लखनऊ, श्रीमती मोहिता गंगवार शर्मा को सर्वश्रेष्ठ किचेन गार्डन की शील्ड प्राप्त हुई ।
इस प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम में महापौर लखनऊ, श्रीमती सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश सरकार, मनोज कुमार सिंह, सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे l