ब्रेकिंग:

237वीं वर्किंग कमेटी बैठक में एनएफआईआर के महामंत्री रखेगें 20 प्रमुख मांगे

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ। नेशनल फेडरेशन आफ इण्डियन रेलवे मैन के 30वें अधिवेशन सिकन्दराबाद में दिनांक 05 से 07 सितम्बर 2022 को लिए गये संकल्प के कियान्वयन के उपलक्ष्य में 237वीं वर्किंग कमेटी का आयोजन लखनऊ में दिनांक 06 से 07 जुलाई 2023 को किया जा रहा है जिसमे एनएफआईआर के महा मंत्री डा० एम० राघवैया तथा अध्यक्ष गुमान सिंह सहित भारतीय रेलवे के समस्त जोनों के महासचिव सम्मलित होगें ।

सभा से पूर्व 6.7.2023 को प्रातः 9.30 बजे से जागरूक्ता मोटर साईकल रैली चारबाग से समस्त रेलवे कालोनीयाँ होते हुए कैरज वर्कशाप पर सभा के रूप में परिवर्तित हो जायेगी। महामंत्री उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन, बी०सी०शर्मा के नेत्तृव में इस बैठक में 20 प्रमुख मांगे है।

महामंत्री उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की मांग हैं कि न्यू पेंशन स्कीम समाप्त किया जाये, पुरानी पेंशन स्कीम लागू किया जाये। निजीकरण एवं निगमीकरण तथा आउटसोर्स बन्द किया जाये।

फीज किये गये महगाई भत्ते की तीनों किश्तों का शीघ्र भुगतान किया जाये। रात्रि डयूटी भत्ता की सीलिंग खत्म किया जाये, राष्ट्रीय अवकाश भत्ता तथा रात्रि डयूटी भत्ता सभी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को दिया जाये।

रेलवे बोर्ड के आदेश सं0 155/2022 में सभी छूटे हुए सभी कैडर के सुपरवाइजरों को पुर्नसंरचना के दायरे में लाया जाये । वेतन पर इन्कम टैक्स बन्द किया जाये।

भारतीय रेलवे के नये पदों के सृजन पर लगी रोक को हटाया जाये। महामारी के दौरान डयूटी पर मरने वाले रेलवे कर्मचारियों के परिवार को अनुग्रह राशि का भुगतान । जीरो एक्सीडेंट के लक्ष्य को प्राप्त किया जाय, तकनीकी कोटियों के कर्मचारियों के कौशल स्तर को बढाने के लिये संरक्षा, संगोष्ठियों, और कार्यशाला और सम्मेलन कर संरक्षा मानकों में सुधार सुनिश्चित किया जाये।

रेलवे कर्मचारियों के काम के घन्टे घटाकर 8 किया जाय। भारतीय रेल पर प्वाईटस मैन के रूप में काम करने वाले कर्मचारियों को 4 टियर कैडर की संरचना प्रदान की जाय । जोखिम एवं कठिनाई भत्ता संरक्षा एवं तकनीकी कर्मचारियों को दिया जाये। परामर्श बिना पदों का अविवेकीय समर्पण बन्द किया जाये।

संवर्ग पुनर्गठन समिति की बैठक बुलायी जाये । रनिंग स्टाफ के लिये किलोमीटर भत्ता आयकर छूट सीमा में वृद्धि की जाये। रेलवे में महिला कर्मचारियों के लिए कार्य स्थल पर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये । बोनस के लिये वेतन गणना की सीलिंग हटायी जाये। रेलवे आवासों, सडको पार्कों एवं कालोनियों की दशा सुधारी जाये। एलडीसीई को open to All किया जाये । ट्रैक मेन्टेनरों को रक्षक डिवाईस एवं ग्रेड पे 4200 दिया जाये।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com