
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी की अध्यक्षता में मंगलवार विधान भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में चीनी उद्योग की स्थाई समिति की बैठक हुई।
मंत्री ने निर्देशित किया कि सभी चीनी मिलों को निर्देशित किया जाय कि वे बीमारी और शादी की स्थिति में किसानों को तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान सुनिश्चि करें। मंत्री ने कहा कि अभियान चलाकर चीनी मिलों पर 74 लाख रुपये की घटतौली का अर्थदण्ड आरोपित किया गया है, अब तक 30 लाख रुपये की वसूली भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गन्ना किस्म .0238 का विस्थापन और नई गन्ना किस्मों के आच्छादन को प्राथमिकता दी जा रही है तथा 11 गन्ना किस्मों को प्रमोट किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि अब तक 27745.30 करोड़ रुपये अर्थात 82.24 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया जा चुका है। शोध परिषद शाहजहांपुर में स्थित टिशू कल्चर लैब की वर्तमान क्षमता 30 हजार पौध प्रतिवर्ष को बढ़ाकर 03 लाख पौध प्रतिवर्ष विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। गन्ना किसानों की शिकयतों हेतु टोल-फ्री नंबर 1800-121-3203 जारी किया गया है। बैठक में सदस्यों ने नजीबाबाद चीनी मिल में केमिकल प्लाण्ट को पुनः शुरू कराने, मिलों में एथनॉल का प्लाण्ट लगाने, मशीनरीकरण को बढ़ावा देने एवं किसान हित में गन्ने के मूल्य को बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में सवायजपुर हरदोई के विधायक माधवेन्द्र सिंह, उतरौला बलरामपुर के विधायक राम प्रताप वर्मा, सिकन्दराबाद गौतमबुद्धनगर के विधायक लक्ष्मी राज सिंह, कटरा बाजार गोण्डा के विधायक बावन सिंह, धामपुर बिजनौर के विधायक अशोक कुमार राणा, गैसड़ी बलरामपुर के विधायक राकेश कुमार यादव, बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के विधायक राजपाल सिंह बालियान तथा बदला जौनपुर के विधायक रमेश चन्द्र मिश्र सहित प्रमुख सचिव श्रीमती वीना कुमारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।