ब्रेकिंग:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर : भारतीय शेयर बाजार धड़ाम होकर नीचे गिरा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारतीय शेयर बाजार पर भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ का असर देखने को मिला हैं। भारतीय शेयर बाजार धड़ाम होकर नीचे गिरा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा कर दी है, जिसका प्रभाव भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा जा रहा है।

गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलने के साथ ही 500 अंक नीचे गिर गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150 अंक नीचे गिरा है। दोनों ही रेड जोन में खुले है। शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही इंडियन करंसी भी गुरुवार को टूट गई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे नीचे गर गया है और 85.78 पर पहुंचा है। 

ट्रंप ने टैरिफ डे को लिब्रेशन डे का नाम दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा कर बता दिया है कि वो टैक्स कितना वसूलेंगे। नए टैरिफ के अनुसार अमेरिका भारत से 26% टैरिफ वसूलेगा.

बीएसई सेंसेक्स 378.60 अंक या 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,238.84 अंक पर आ गया। बाद में यह 809.89 अंक या 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,807.55 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 80.60 अंक या 0.35 प्रतिशत फिसलकर 23,251.75 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे। सन फार्मास्यूटिकल्स, एनटीपीसी, टाइटन, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर फायदे में रहे। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.41 प्रतिशत जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.08 प्रतिशत की गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.31 प्रतिशत लुढ़ककर 73.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Loading...

Check Also

किताब लेकर भागती बच्ची का वीडियो, जिसने सुप्रीम कोर्ट को अब जाकर सोचने पर मज़बूर किया……..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com