ब्रेकिंग:

चारागाह ,चक मार्गो, व तालाबों पर किए गए अवैध हटवाते जाएं : मौर्य

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / बुलंदशहर : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बुलन्दशहर में विकास कार्यों एव कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने जनपद में किए गए विकास कार्यों एव केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने के बारे में समस्त विभागों के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिसपर समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जनपद में कुल 910205 लाभार्थियों के सापेक्ष 732699 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड, पंचायत सहायक एवं ब्लाक स्तरीय टीम के समन्वय के सहयोग से बनाये गये है, जो कि 80.50 प्रतिशत है। अब तक जनपद में 57049 लाभार्थियों को 61.92 करोड़ रूपये का लाभ दिया जा चुका है। जनपद में 14 आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की गयी है। एक जिला एक मेडिकल कॉलेज योजना के अन्तर्गत जनपद में कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में वर्ष 2022-23 में 1203 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराते हुए कुल 613.53 लाख रू०लाभ दिया गया। वृद्वावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 53128 लाभार्थियों, निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 62637 लाभार्थियों एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत 16118 लाभार्थियों को पी०एफ०एम०एस० के माध्यम लाभान्वित किया जा रहा है।
बेटी बचाओं -बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 370 नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को बेबी किट एवं उपहार देकर समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण एवं लिंगानुपात में वृद्धि हेतु प्रचार प्रसार दीवार पेंटिग एवं लोगों के माध्यम से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जिला अनुश्रवण समिति द्वारा समस्त कार्यवाही पूर्ण कर कुल 20757 आवेदन पत्र भुगतान हेतु निदेशालय अग्रसारित किये गये है। जिनमें से 18441 बालिकाओं को पी०एफ०एम०एस० के माध्यम से कुल धनराशि 341.79 लाख रू0 से लाभान्वित किया जा चुका है। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 26402 राशनकार्ड अन्त्योदय योजना के प्रचलित है, जिन पर प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न (14 कि०ग्रा० गेहूँ एवं 21 कि०ग्रा० चावल) एवं पात्र ग्रहस्थी योजनान्तर्गत 586636 राशनकार्ड प्रचलित है जिन पर प्रति यूनिट 05 किलोगाम खाद्यान्न (02 कि०ग्रा० गेहूँ एवं 03 किग्रा चावल) राशन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालसेवा योजनान्तर्गत कुल 1150 बच्चों को कुल धनराशि 258.21 लाख रू0 से लाभान्वित किया जा चुका है। स्कूल चलो अभियान एवं आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में नवीन नामांकन 53711 लक्ष्य के सापेक्ष 90063 छात्र-छात्राओं का नामांकन ऑनलाइन पोर्टल पर पूर्ण कराया जा चुका है। जनपद में वर्ष 2022-23 में कुल 212471 छात्र/छात्राओं के अभिभावकों के खातें में डी०बी०टी० के माध्यम से निःशुल्क यूनिफार्म, जूते-मोजे, स्वेटर एवं बैग वितरण हेतु 1100 रू० प्रति छात्र/छात्राओं की दर से प्रेषित किया गया है। ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत चिन्हित 1869 विद्यालयों के सापेक्ष 1741 विद्यालयों में 19 पैरामीटर्स पर कुल 93.15 प्रतिशत अवस्थापना सुविधाओं का संतृप्तीकरण पूर्ण किया जा चुका है। स्कूलों का अनुश्रवण प्रेरणा ऐप निरीक्षण के माध्यम से एवं मा० सांसद, मा० विधायको एवं जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा 1754 परिषदीय विद्यालयों को गोद लिया गया है। जिससे नियमित अनुश्रवण हो रहा है।
जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मार्च, 2024 तक हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। जनपद के अन्तर्गत 1077 राजस्व ग्राम चयनित किये गये हैं, पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 03 एजेंसियों का चयन किया गया है, जिसमें 1077 राजस्व ग्रामों हेतु प्राक्कलन गठित किये जा चके हैं। 742 प्राक्कलन डी0डब्लू0एस0एम0 द्वारा स्वीकृत किये जा चुके हैं। 526 परियोजनाओं में कार्य चल रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1640 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष शत प्रतिशत स्वीकृति हो गयी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य 1640 के सापेक्ष 1640 को प्रथम किस्त और 1499 को द्वितीय किस्त एवं 690 को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दी गयी है एवं 690 आवासों को पूर्ण करा दिया गया है। मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लक्ष्य 33 के सापेक्ष शत प्रतिशत स्वीकृति हो गयी है योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष में 33 आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष 33 को प्रथम किस्त, 24 को द्वितीय किस्त एवं 07 को तृतीय किस्त अवमुक्त कर दी गयी है एवं 07 आवासों को पूर्ण कर दिया गया है।
अमृत सरोवर योजनान्तर्गत जनपद में कुल 240 तालाबों का चिन्हीकरण करते हुए 122 अमृत सरोवरों पर 15 अगस्त, 2022 को ध्वजारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। अमृत सरोवरों पर कार्य प्रगति पर है।
मनरेगा योजना के अनुमोदित माह मई, 2023 का श्रम बजट 0.651 लाख मानव दिवस के सापेक्ष अभी तक 0.548 लाख मानव दिवस सृजित किये गये है, जिसमें 3501 जॉब कार्डधारक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, प्रगति 84 प्रतिशत है, जिसमें 36 प्रतिशत महिला मानव दिवसों का सृजन हुआ है। शतप्रतिशत जॉब कार्ड धारकों को आधारकार्ड से लिंक कर दिया गया है। जनपद में 52 खेल मैदान चयनित कर ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत समूह गठन का माह मई 2023 तक के लक्ष्य 1224 के सापेक्ष 1202 समूह गठन किया गया, जो कि 98.20 प्रतिशत है। रिवाल्विंग फण्ड के लक्ष्य 594 के सापेक्ष 154 समहों को रिवॉल्विंग फण्ड दिया गया, जो कि 25.93 प्रतिशत है। सामुदायिक निवेश निधि के लक्ष्य 300 के सापेक्ष 87 (29.00 प्रतिशत) एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज का लक्ष्य 210 के सापेक्ष 200 समूहों का सी०सी०एल० किया गया है जो कि 95.24 प्रतिशत है। जनपद के ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन के निर्माण का लक्ष्य 678 के सापेक्ष 640 पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जनपद में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्ष्य 946 के सापेक्ष 939 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया चुका है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में 407000 कृषकों का डाटा लॉक किया जा चुका है जिसमें 392400 पात्र कृषक और 14600 अपात्र कृषक है। पोर्टल पर प्राप्त ग्रिवियन्स शिकायत 4959 के सापेक्ष 4959 (शत प्रतिशत) शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है। जनपद में अब तक 392400 कृषकों के बैंक खातों में कुल रू0 818.0482 करोड़ धनराशि हस्तान्तरित की गयी।कृषि यंत्रीकरण योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में हैरो लक्ष्य-05 के सापेक्ष 05. लेजर लेण्ड लेवलर लक्ष्य-07 के सापेक्ष 07 कल्टीवेटर लक्ष्य-04 के सापेक्ष 04 चैपकटर लक्ष्य-7 के सापेक्ष 07 मल्टी क्राप थ्रेसर लक्ष्य-03 के सापेक्ष 02, कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना लक्ष्य-13 के सापेक्ष 13 मिनी राईस मिल लक्ष्य 01 के 01 पूर्ति की गई।
कृषि विभाग द्वारा विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प यथा 2 एचपी (ए०सी०) सरफेस 19, 2 एच०पी०(डी०सी०) सरफेस 07, 3 एच0पी0 (डी0सी0)-104, 3 एच०पी०(ए०सी०/डी०सी०)-29 एवं 5 एच०पी० (ए०सी०) 63, 7.5 एच०पी० ए0सी0-42 तथा 10 एच०पी०ए०सी०-08 कुल 283 सोलर पम्पों की स्थापना कराई गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 रबी में जनपद में फसल बीमा के कुल 22413 कृषकों का कुल 9507.94 है0 क्षेत्रफल बीमित किया गया है।
जनपद में कुल 160 गौ आश्रय स्थलों में 20375 गौवंश संरक्षित किये गये हैं। सहभागिता योजना के अन्तर्गत 5018 गौवंश विभिन्न परिवारों को उपलब्ध कराये गये है। जनपद में वर्ष 2022-23 में 10 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है, जिसमें 5300 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 2224 अभ्यार्थियों का चयन करते हुये रोजगार उपलब्ध कराया गया।प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 47452 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं और प्रधानमंत्री आत्म निर्भर योजना के अंतर्गत 15731 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया।
बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांफार्मर खराब होने पर तत्काल बदलने और निजी नलकूपों को पूर्ण रूप विद्युत आपूर्ति करने तथा विद्युत सब स्टेशनो पर रोस्टर बनाकर अधिकारी द्वारा विभाग से संबंधित शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओ को सम्पूर्ण रूप से संचालित और आमजन को चिकित्सा लाभ दिए जाने और जनपद में 04 हेल्थ ए0टी0एम0 से गुणवत्तापूर्ण चेकअप करने के मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी को निर्देशित किया। हर घर तक जल पहुंचाने की की योजना को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही पशु चिकित्साधिकारी को निराश्रित गौवशों को गौशाला में संरक्षित करने को निर्देशित किया।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर चारागाह की भूमि, चक मार्ग, तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जों पर कब्जा मुक्त करने को सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया और तालाबों के पास वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिकायत पर उप मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने ग्राम चौपाल में गांव की समस्या गांव में ही गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक में कानून व्यवस्था हेतु आने वाले शिकायतकर्ताओं की गुणवत्तापूर्ण शिकायत का समाधान करने तथा लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री ने उपस्थित लाभार्थियों से मुलाकात कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंतुल तेवतिया, विधायकगण सी0 सिंह, लक्ष्मी राज सिंह, प्रदीप चौधरी, देवेन्द्र सिंह लोधी, अनिल शर्मा एव जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्लोक कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना तथा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डा0 अंकुर लाठर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Loading...

Check Also

“दिल्ली मंडल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024” की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार 28 अक्टूबर से 3 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com