ब्रेकिंग:

हौसले बुलंद हों तो मंजिले आसान होती हैं, मिलती है क़ामयाबी उन्ही को जिनकी ख्वाहिशें तूफ़ान होती हैं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : हरिहरपुर, निलमथा, लखनऊ के युवाओं ने साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से खाली पड़े बंजर मैदान को खुद साफ किया और आस पास के बच्चों एवं युवाओं को खेलने के लिए मैदान तैयार किया। इस मौदान पर युवाओं के लिए तैयार निःशुल्क खेल प्रशिक्षण एकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने किया। इस निःशुल्क खेल प्रशिक्षण अकेडमी के संचालक अंतरराष्ट्रीय एथलीट परमजीत ने बताया कि हम लोग प्रारंभ से ही खेल के माध्यम से बच्चों में आर्मी एवं अन्य सैन्य सेवाओं के लिए तैयारियां कराते हैं। उनको व्यक्तित्व विकास के साथ खेल के माध्यम से उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी कार्य करते हैं इस एकेडमी के माध्यम से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्र के युवाओं को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा वह इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम सकेंगे। प्रशिक्षक प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि एकेडमी बच्चों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ उनको खेल के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि अजीत कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत सरकार खेलो इण्डिया कार्यक्रम में माध्यम से विभिन्न तरह की योजनाएं संचालित कर रही है भारत इस वर्ष जी-20 की मेजबानी कर रहा है जिसमे युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। जब तक देश के युवा एवं बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वास्थ्य नही होंगे तब तक हम अपने आपको विकसित राष्ट्र नही कह सकते। यह बेहतर कदम है जिसके माध्यम से स्थानीय युवाओं को खेल के शारीरिक स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा। खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि उनके भविष्य में आवश्यकता पड़ने वाले खेल के साधनों की व्यवस्था की जाएगी।

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com