ब्रेकिंग:

अगर आरएसएस की सोच देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती : ओबैसी का पलटवार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह टिप्पणी कि वक्फ भूमि के दुरुपयोग ने मुस्लिम लड़कों को साइकिल पंक्चर ठीक करने जैसे छोटे काम करने पर मजबूर कर दिया है ! विपक्ष ने कहा कि ऐसी भाषा प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देती। प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के हिसार में यह टिप्पणी की। वक्फ कानून पर राजनीति करने के लिए विपक्ष की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से केवल भू-माफियाओं को फायदा हुआ है, पिछड़े मुस्लिम समुदाय को कुछ नहीं मिला। वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन है। अगर वक्फ की जमीन का सही तरीके से इस्तेमाल होता तो मुस्लिम लड़कों को आजीविका चलाने के लिए साइकिल पंचर जोड़ने पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। 

वक्फ कानून में संशोधन के आलोचक एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि मोदी ने कहा कि अगर वक़्फ़ की संपत्तियों का ठीक से इस्तेमाल होता तो मुसलमान नौजवानों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता। अगर संघ परिवार की सोच और संपत्ति देशहित में इस्तेमाल होती, तो मोदी को चाय नहीं बेचनी पड़ती। पिछले 11 साल में मोदी ने ग़रीब भारतीयों – हिंदू या मुसलमान के लिए क्या किया ? 33% भारतीय बिना नौकरी और पढ़ाई के जी रहे हैं। वक़्फ़ की संपत्तियों के साथ जो हुआ है, उसकी एक वजह वक़्फ़ का क़ानून और प्रशासन हमेशा से कमज़ोर रखा गया। मोदी का वक़्फ़ संशोधन इसे और भी कमज़ोर कर देगा। 

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा इस तरह की भाषा का इस्तेमाल पद की गरिमा का अपमान है। प्रतापगढ़ी ने कहा कि आपने देश के युवाओं को नौकरियां नहीं हैं। टायर पंक्चर ठीक करना या पकौड़े बेचना ही एकमात्र विकल्प है। लोकसभा में आपके पास एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है। लोकसभा या राज्यसभा में आपके पास एक भी मुस्लिम महिला सांसद नहीं है। 

Loading...

Check Also

पहाड़ों के बीच प्रगति का सेतु ‘अंजी खड्ड’, कटरा और रियासी के बीच कनेक्टिविटी को एक नया आयाम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बारामूला : जब घाटियां गहरी होती हैं, पहाड़ रास्ता रोकते हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com