ब्रेकिंग:

मणिपुर सरकार ने नहीं सुनी मांग तो अलग स्वशासित प्रशासन करेंगे स्थापित, आदिवासी समूह की चेतावनी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : चुराचांदपुर जिले में एक विरोध रैली के दौरान आईटीएलएफ के महासचिव मौन टोम्बिंग ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासियों की आवाज नहीं सुन रही है। मणिपुर की कुकी-ज़ो जनजातियों के एक संयुक्त निकाय, इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फ़ोरम (आईटीएलएफ) ने दावा किया कि अगर राज्य सरकार ने उनकी मांग नहीं सुनी तो वह कुकी-ज़ो बसे हुए क्षेत्रों में एक स्वशासित अलग प्रशासन स्थापित करेगी। मंच ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में छह महीने से अधिक समय से चले आ रहे जातीय संघर्ष के बाद भी केंद्र सरकार ने अभी तक अलग प्रशासन की उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया है। चुराचांदपुर जिले में एक विरोध रैली के दौरान आईटीएलएफ के महासचिव मौन टोम्बिंग ने आरोप लगाया कि सरकार आदिवासियों की आवाज नहीं सुन रही है।

टॉम्बिंग ने कहा कि छह महीने से अधिक समय हो गया है और मणिपुर सरकार से अलग प्रशासन की हमारी मांग के संबंध में कुछ भी नहीं किया गया है। अगर कुछ हफ्तों के भीतर हमारी आवाज नहीं सुनी गई, तो हम अपनी स्वशासन स्थापित करेंगे। केंद्र की परवाह किए बिना इसे पहचानें या नहीं, हम आगे बढ़ेंगे। एक राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की तरह, हम एक स्वशासन स्थापित करेंगे जो कुकी-ज़ो क्षेत्रों में सभी मामलों को देखेगी। टॉम्बिंग ने कहा, “हमें ऐसा करना होगा क्योंकि हमारी आवाज नहीं सुनी गई है।

आदिवासी समूह ने चुराचांदपुर जिले में विरोध रैली आयोजित की, मणिपुर सरकार के खिलाफ नारे लगाए और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार के मामलों की जांच एजेंसियों से कराने की मांग की।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com