ब्रेकिंग:

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मोबाइल बैंकिंग ऐप पर लॉन्च किया ‘ऐस’ फीचर स्मार्ट म्यूचुअल फंड निवेश अब आसान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने प्रीमियम मोबाइल बैंकिंग ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है। ‘ऐस’ नाम का यह फीचर निवेशकों को सही म्यूचुअल फंड चुनने में मदद करने के लिए जरूरी जानकारियाँ और आसान टूल्स प्रदान करता है। साथ ही, यह फीचर यूज़र्स को ‘डिजिटल डीआईवाई इन्वेस्टिंग’ (खुद से निवेश करने) के लिए सक्षम बनाने पर जोर देता है।

ऐस फीचर के ज़रिए यूज़र्स भारत के 2,500 से अधिक म्यूचुअल फंड्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के ग्राहक किसी भी फंड की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं, जिसमें पिछले 1, 3 और 5 साल की परफॉर्मेंस, होल्डिंग पैटर्न (सेक्टर, कंपनियाँ और मार्केट कैप के अनुसार) और एक्सपर्ट रेटिंग्स (मॉर्निंगस्टार रेटिंग) शामिल हैं।

यह फीचर निवेशकों को एक प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है, जहाँ उन्हें फंड से जुड़ी सार्वजनिक जानकारी, एक्सपर्ट इनसाइट्स और आसान निवेश प्रक्रिया, सब कुछ एक ही जगह पर मिल जाता है।
2,500 से अधिक म्यूचुअल फंड्स में से सही कैसे चुनें? ऐस फीचर इसे आसान बनाता है !
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के डिजिटल बैंकिंग के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर, आशीष अंचलिया ने कहा, “हम जानते हैं कि निवेश करना कई लोगों के लिए मुश्किल लग सकता है, खासकर जब 2,500 से ज्यादा म्यूचुअल फंड्स में से सही विकल्प चुनना हो। इसलिए, हमने ऐसे टूल्स और इनसाइट्स के साथ ‘ऐस’ फीचर पेश किया है । महज़ कुछ ही टैप्स में, आप आत्मविश्वास के साथ सही फंड चुन सकते हैं और आसानी से निवेश कर सकते हैं।” आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप प्ले स्टोर पर भारत में सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाला बैंकिंग ऐप है। इसे 4.9 रेटिंग प्राप्त है और फॉरेस्टर (द फॉरेस्टर डिजिटल एक्सपीरियंस रिव्य-टीएम: इंडियन मोबाइल बैंकिंग ऐप, क्यू3 2024) ने भी इसे #1 बैंकिंग ऐप का दर्जा दिया है।

Loading...

Check Also

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का 7 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com