
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आज की अनिश्चित आर्थिक स्थिति में अतिरिक्त आमदनी का ज़रिया होना बहुत जरूरी हो गया है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक खास लॉन्ग-टर्म सेविंग्स प्रोडक्ट- आईसीआईसीआई प्रू गिफ्ट सिलेक्ट लॉन्च किया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ प्रोडक्ट और डिस्ट्रीब्यूशन ऑफिसर अमित पालटा कहते हैं, “हम चाहते हैं कि हमारे ग्राहक अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत रहें और वित्त से संबंधित उनके सभी लक्ष्य पूरे हों।” इस प्लान में मेच्योरिटी पर टैक्स-एफिशिएंट तरीके से एकमुश्त रकम भी मिलती है। एवं हर साल 5% बढ़ने वाली इनकम, जो महंगाई का असर कम करने में मदद करती है।
अप्रैल से दिसंबर 2024 के बीच, आईप्रू एज इस्तेमाल करने वाले एजेंट्स की उत्पादकता 25% बढ़ी, और 98% योग्य एजेंट्स को उसी दिन कमीशन का भुगतान किया गया। कंपनी के एआई-पावर्ड सॉल्यूशंस ने लगभग 50% सेविंग्स पॉलिसी उसी दिन जारी करने में मदद की।
अप्रैल से दिसंबर 2024 के दौरान, कंपनी का क्लेम सेटलमेंट रेश्यो 99.3% रहा, और गैर-जाँच वाले दावों को औसतन 1.2 दिनों में ही निपटा दिया गया। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस अपनी डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच और ग्राहक केंद्रित सेवाओं के जरिए अपने एजेंट्स के करियर ग्रोथ को भी नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रहा है।