
भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा देने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। ICC ने उन्हें मेन्स क्रिकेट कमेटी का चेयरमैन दोबारा नियुक्त किया है। गांगुली का क्रिकेट के प्रशासनिक क्षेत्र में प्रभाव अब भी बरकरार है। भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को भी फिर से कमेटी का सदस्य चुना गया है। लक्ष्मण इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख भी हैं।
इन दिग्गजों को भी मिली जगह
इस बार की ICC क्रिकेट कमेटी में कई और अंतरराष्ट्रीय नाम शामिल किए गए हैं। इनमें अफगानिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज हामिद हसन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हेन्स, इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट और साउथ अफ्रीका के मौजूदा कप्तान टेम्बा बावुमा शामिल हैं। यह समिति अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों और विकास से जुड़े अहम निर्णयों में भूमिका निभाती है।

महिला क्रिकेट में भी आई नई टीम
ICC ने महिला क्रिकेट को लेकर भी बड़ा कदम उठाया है। न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी कैथरीन कैंपबेल को महिला क्रिकेट कमेटी की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया की एवरिल फाहे और साउथ अफ्रीका की फोलेत्सी मोसेकी को भी शामिल किया गया है।