ब्रेकिंग:

उप्र में IAS अफ़सरों के हुए देर रात स्थानांतरण…..

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : कार्मिक विभाग की और से जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार समीर वर्मा सचिव समाज कल्याण विभाग बनाए गए महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश, भूपेंद्र एस चौधरी सचिव लोक निर्माण विभाग बनाए गए आयुक्त खाद्य एवं रसद उत्तर प्रदेश वनाये गए हैं !

इसी तरह डॉक्टर हीरालाल स्टेट नोडल ऑफ़िसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना बनाए गए आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां उत्तर प्रदेश, नवीन कुमार GS सचिव सिंचाई विभाग वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल ऑफ़िसर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पद का अतिरिक्त प्रभार, प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव भू संपदा विनी जमक प्राधिकरण रेरा उत्तर प्रदेश बनाए गए आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश, पी एन सिंह आयुक्त गन्ना उत्तर प्रदेश प्रतीक्षारत किए गए, वैभव श्रीवास्तव सचिव गृह विभाग बने प्रबंध निदेशक PCDF वनाये गए हैं !

B चंद्रकला सचिव महिला कार्यालय तथा पंचायतीराज विभाग सचिव पंचायतीराज राज विभाग उत्तर प्रदेश शासन के प्रभार से अवमुक्त कर सचिव महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर यथावत एवं अमित कुमार सिंह विशेष सचिव नगर विकास विभाग बने निदेशक पंचायतीराज !

Loading...

Check Also

पहाड़ों के बीच प्रगति का सेतु ‘अंजी खड्ड’, कटरा और रियासी के बीच कनेक्टिविटी को एक नया आयाम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, बारामूला : जब घाटियां गहरी होती हैं, पहाड़ रास्ता रोकते हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com