ब्रेकिंग:

हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली के मध्य एक-एक ट्रिप चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिये हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली के मध्य एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 07315 हुबली-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 10.03.2025 (सोमवार) को हुबली जंक्शन स्टेशन से 17:20 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन (मंगलवार) इटारसी 18:25 बजे, जबलपुर रात 21:40 बजे, कटनी 23:05 बजे पहुंचकर, तीसरे दिन (बुधवार) सतना मध्य रात्रि 00:25 बजे और दोपहर 12:30 बजे मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.03.2025 (शनिवार) को मुजफ्फरपुर स्टेशन से दोपहर 14:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन (रविवार) सतना मध्य रात्रि 01:45 बजे, कटनी 03:25 बजे, जबलपुर 05:05 बजे, इटारसी 09:10 बजे ओर तीसरे दिन (सोमवार)10:30 बजे हुबली स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में धारवाड, बेलगावि, घटप्रभा, मिरज जंक्शन, सांगली, कराड़, सातारा, पुणे, दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव, मनमाड़, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

Loading...

Check Also

लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए संजीवनी बनी ‘ब्रज की रसोई’, नि:शुल्क पौष्टिक भोजन सेवा जारी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : समाज के निर्धन, असहाय और जरूरतमंद लोगों को भोजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com