ब्रेकिंग:

चर्लपल्ली-मुज़फ़्फ़रपुर-चर्लपल्ली के मध्य होली स्पेशल ट्रेन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : रेल प्रशासन द्वारा होली त्यौहार के अवसर पर यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होली स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों से होकर गाड़ी संख्या 07711/07712 चर्लपल्ली-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन-चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन तीन-तीन ट्रिप चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

चर्लपल्ली-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन-चर्लपल्ली होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 07711 चर्लपल्ली-मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्पेशल ट्रेन दिनांक 10, 15 एवं 20 मार्च 2025 को चर्लपल्ली स्टेशन से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी सुबह 06:05 बजे, पिपरिया 07:02 बजे, नरसिंहपुर 08:00 बजे, मदन महल 09:50 बजे, कटनी 11:20 बजे, मैहर 12:20 बजे, सतना 13:00 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए मध्य रात्रि 02:00 बजे मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। (03 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 07712 मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन-चर्लपल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 12, 17 एवं 22 मार्च 2025 को मुज़फ़्फ़रपुर जंक्शन स्टेशन से भोर 04:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना सायं 18:05 बजे, मैहर 18:38 बजे, कटनी 19:25 बजे, मदनमहल रात 21:05 बजे, नरसिंहपुर 22:26 बजे, अगले दिन पिपरिया मध्य रात्रि 00:30 बजे, इटारसी 02:30 बजे पहुँचकर, अन्य स्टेशनों से होते हुए सायं 18:00 बजे चर्लपल्ली स्टेशन पहुंचेगी। (02 ट्रिप)

ठहराव:- काज़ीपेट जंक्शन, पेद्दापल्ली, रामगुंडम, मंचेरियल, बेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर जंक्शन, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, मदन महल (जबलपुर), कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र एवं हाजीपुर।

कोच संरचना:- 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 9 शयनयान श्रेणी, 2 कुर्सीयान द्वितीय श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कर ।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “सीता टू अभया: हैव थिंग्स चेंज्ड” पुस्तक का विमोचन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, इंडिया हैबिटेट …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com