
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : इंडिया, तैयार हो जाइए ! डिश टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो ने आधिकारिक रूप से ‘वाइब ऑन’ लॉन्च कर दिया है। यह एक ऐसा धमाकेदार रियलिटी शो है, जो भारत के उभरते हुए हिप-हॉप टैलेंट को अब तक के सबसे बड़े मंच पर लाएगा। ‘वाइब ऑन’ अपने यूट्यूब डेब्यू से पहले वॉचो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस शो में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के टैलेंटेड कलाकारों की अनफ़िल्टर्ड जर्नी को दिखाया गया है, जो अपनी पहचान बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं।
कॉलेजों में हाई-वोल्टेज ऑडिशन से लेकर जबरदस्त रैप बैटल तक, ‘वाइब ऑन’ भारत की हिप-हॉप इंडस्ट्री में नया तूफान लाने के लिए तैयार है! इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे अमित उचाना, रवनीत सिंह और जेएसएल सिंह इस शो को जज कर रहे हैं, जहाँ हजारों प्रतियोगी टॉप 100 में जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
हर एपिसोड में धमाकेदार रैप बैटल, जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार लिरिकल स्किल्स देखने को मिलेंगी, जो भारत में बढ़ते हिप-हॉप कल्चर को एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे। यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक क्रांति है, जो भारत की नई म्यूजिक जनरेशन को आकार दे रही है।
डिश टीवी और वॉचो के कॉर्पोरेट मार्केटिंग हेड, सुखप्रीत सिंह ने कहा,”वॉचो हमेशा दर्शकों को नया और प्रभावशाली कंटेंट देने के लिए समर्पित है। ‘वाइब ऑन’ सिर्फ एक रियलिटी शो नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जो भारत के नए हिप-हॉप कलाकारों को पहचान देने के लिए बना है। हिप-हॉप एक ताकतवर अभिव्यक्ति का माध्यम है और यह शो इसकी ऊर्जा, वास्तविकता और सांस्कृतिक महत्व को खूबसूरती से दर्शाता है। हमें खुशी है कि हम इस अद्भुत सफर का हिस्सा हैं और इन युवा कलाकारों को संगीत की दुनिया में नई ऊंचाइयों को छूते देखेंगे।”
सिर्फ वॉचो पर स्ट्रीम होने वाला, ‘वाइब ऑन’ आपको इंडिया के सबसे धमाकेदार हिप-हॉप मुकाबले का फ्रंट-रो टिकट दे रहा है। तो तैयार हो जाइए, इस एनर्जी को महसूस कीजिए और अगली म्यूजिक सेंसेशन के उभरते सितारों का सफर देखिए! जिसके लिए वॉचो लॉग इन करें और ‘वाइब ऑन’ का मजा लें !