
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों (अनुसुइया छात्रावास (महिला), श्रीराम छात्रवास, विवेकानंद छात्रवास में नववर्ष पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

इस मौके पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन के माध्यम भारतीय ज्ञान परंपरा पर प्रकाश डाला।
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में तीनों छात्रावासों में रहने वाले छात्र छात्राओं ने अपने अपने छात्रावास अधीक्षकों, शिक्षकों के साथ मिलकर नव वर्ष प्रतिपदा एवं नवरात्रि पर्व पर पूजा और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की।

प्रातः काल स्नान के पश्चात छात्राओं ने अनुसूया महिला छात्रावास में विभिन्न रंगों से रंगोली सजाकर नव वर्ष का स्वागत किया।

श्री राम छात्रावास और विवेकानंद छात्रावास के छात्रों ने पुष्पों की मालाएं और पत्तियों की लड़ियों के माध्यम से नव वर्ष का अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में लोगो ने प्रसाद और फलाहार प्राप्त किया।