
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नववर्ष चेतना समिति तथा श्री श्याम परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हिन्दू नववर्ष महोत्सव का खाटू श्याम मन्दिर परिसर में रविवार को समापन हुआ। दीप प्रज्ज्वलित कर राम कहानी की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस डा. अनीता भट्नागर जैन ने कहा कि भारतीय नए वर्ष पर शुभकामनाएं देना पर्याप्त नहीं है। तिथि और पर्यावरण को लेकर हमें समाज में आन्दोलन के रूप में काम करना होगा।
विशिष्ट अतिथि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लखनऊ की राजयोग शिक्षिका ब्रह्मकुमारी राधा बहन ने कहा कि राम कथा हम सभी सुनते हैं राम राज्य लाने के लिए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना होगा। विशिष्ट अतिथि सेंट जोसेफ स्कूल की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने परिवारों को भारतीय तिथि को अपने जीवन में उतारने और दिनचर्या का हिस्सा बनाने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती ऊषा गुप्ता ने कहा कि हम सभी को संस्कारवान बनाना होगा। समिति की संरक्षिका श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ों को सुदृढ़ करने के लिए विगत 16 वर्षों से सतत् नववर्ष का आयोजन किया जा रहा है।
कथा रंग फाउण्डेशन की पुनीता अवस्थी की टोली ने हरि अनन्त हरि कथा अनंता, कहहि सुनहिं बहु विधि सब संता… सीता स्वयंवर की गीत प्रस्तुत किया, श्री रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओ जयमाला…! अध्यक्ष डा. गिरीश गुप्ता और सचिव डा. सुनील अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. एसपी सिंह, अजय सक्सेना, राधेश्याम सचदेवा, रंजना द्विवेदी, डॉ. हरेंद्र श्रीवास्तव, भारत सिंह, रामस्वरूप यादव, एसके त्रिपाठी, अरुण कुमार मिश्र, दीपक अग्रवाल, कुमार गुंजन अग्रवाल, कमलेन्द्र मोहन, रघुराज शर्मा, निवेदिता रस्तोगी, एडवोकेट आरके यादव, राजेश कुमार, सुशील सहाय, सुमित तिवारी, शेषनाथ सिंह, श्याम जी, गोपाल जी, सुमित तिवारी, डॉ. संगीता शुक्ला, धर्मेंद्र अस्थाना, सुशील सहाय, डा. हरमेश चौहान उपस्थित रहे।