ब्रेकिंग:

पमरे मुख्यालय, जबलपुर में हिंदी कार्यशाला का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : केंद्रीय कार्यालयों में राजभाषा हिंदी का प्रयोग-प्रसार बढ़ाने और कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी में कार्य करने के दौरान आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के उद्देश्य से अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, रविशंकर सक्सेना के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय में शुक्रवार [ 19.05.2023 ] को एक दिवसीय हिंदी कार्याशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के दौरान हिंदी शिक्षण योजना के अंतर्गत गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा अगस्त 2021 से जनवरी 2022 तथा फरवरी से जुलाई 2022 सत्र हेतु आयोजित ‘हिंदी टंकण परीक्षा’ में उत्तीर्ण कर्मचारियों उत्तीर्णता प्रमाण पत्र एवं अखिल रेल नाट्योत्सव-2022 में मंचित नाटक ‘आधी हकीकत आधा फसाना’ के कलाकार रेल कर्मियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र अपर महाप्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, रविशंकर सक्सेना के कर कमलों से प्रदान किए गए।
आयोजित हिंदी कार्यशाला के दौरान ने ‘संघ की राजभाषा नीति एवं संवैधानिक व्यवस्था’ विषय पर व्याख्यान दिया गया। साथ ही राजभाषा के प्रभावी कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला तथा गृह मंत्रालय एवं रेलवे बोर्ड द्वारा लागू विभिन्न पुरस्कार एवं प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्याशाला में महाप्रबंधक कार्यालय, पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर के विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 20 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर यू. के. सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी/उप मुख्य राजभाषा अधिकारी, राज रंजन श्रीवास्तव, राजभाषा अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राकेश कुमार मालवीय, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा किया गया।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com