ब्रेकिंग:

जी-20 सम्मेलन के दौरान आयोजित प्रदर्शनी का उच्च शिक्ष मंत्री ने किया उदघाटन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ : दिनाॅक 13 से 15 फरवरी 2023 तक होटल सेंट्रम, सुशान्त गोल्ड सिटी, लखनऊ में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का उदघाटन प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया।
प्रदर्शनी में डिजिटल इण्डिया की झलक दिखाई गई है। इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, टेलीकाम, जनजातीय मंत्रालय, भारी उद्योग मंत्रालय सहित भारत सरकार के अन्य विभागों एवं संस्थानों के प्रदर्शनीे स्टाल लगाये गये है। प्रदर्शनी में राज्य सरकार के आई0 टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स, पर्यटन एवं संस्कृति, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, सहित अन्य विभागों के स्टाल लगाये गये है।
वही निजी सस्थाओं द्वारा भी अपने डिजिटल स्टाल लगाये गये है। मापल्स इण्डिया द्वारा लोकेशन स्पेशल, जिसके माध्यम से लोकेशन प्राप्त की जाती है। सिविल-20 जो स्वयं सेवी संस्थाओं के क्रियाकलापों की जानकारी प्राप्त कर शासन को मुहैया कराता है। मिलेन्दराज द्वारा निर्मित खेती ड्रोन जो 3 फिट की गहरायी तक उर्बरकता की जानकारी मुहैया कराता है। माइटी द्वारा डिजिटल एक्सपीरियन्स सेंटर, जिसमें डिजिटल प्लेटफाम्र्स के द्वारा मानवीय अनुभवों को साझा किया जाता है।
शिक्षा मंत्री उपाध्याय ने सभी स्टालों पर जाकर बारीकी से अवलोकन किया तथा स्टाल संचालकों से विस्तार से उनके स्टाल से संबंधित जानकारी एवं अनुभव भी प्राप्त किया।
इस दौरान उपाध्यक्ष, उच्च शिक्षा परिषद डा0 मुकुल चतुर्वेदी व यू0पी0डेस्कों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे की देखरेख में पौष पूर्णिमा पर आस्था के पहले स्नान का साक्षी बना लखनऊ मण्डल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयाग / फाफामऊ : सोमवार दिनांक 13 जनवरी 2025 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com