ब्रेकिंग:

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग मे 38 मामलों की सुनवाई, अनुपस्थित अधिकारियों पर नाराजगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने आयोग कार्यालय, इन्दिरा भवन, लखनऊ में विभिन्न जनपदों से प्राप्त 38 शिकायतों एवं पत्रावलियों पर जनसुनवाई की। इस दौरान कई मामलों में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई और भविष्य में अनुपस्थित रहने पर शासन को कार्रवाई हेतु पत्र भेजने के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में देवेन्द्र सिंह, लखनऊ द्वारा चिकित्साधिकारी डॉ. सीमा सिंह की प्रोन्नति को लेकर प्रस्तुत प्रार्थनापत्र पर सुनवाई हुई। निदेशक प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन सक्षम अधिकारी उपस्थित नहीं हुए, जिससे अध्यक्ष ने असंतोष व्यक्त किया। इस मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च 2025 को निर्धारित की गई है और निदेशक प्रशासन को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

अवधेश निरंजन, झाँसी बनाम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के प्रकरण में पिछड़े वर्ग के प्रोफेसर को पदोन्नति न देने का मुद्दा उठा। उपस्थित पक्ष संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका, जिस पर आयोग ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक माह के भीतर समस्या के समाधान का निर्देश दिया।

सीतापुर की सीमा देवी के मामले में जिलाधिकारी प्रतिनिधि ने स्वीकार किया कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। आयोग ने निर्देश दिया कि उनकी भूमि पर कोई अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए और त्वरित निस्तारण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

कानपुर नगर के जय सिंह नामदेव ने शिकायत की कि कुछ जनपदों में दर्जी जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। आयोग ने निर्देश दिया कि प्रभावित जनपदों की सूची प्रस्तुत की जाए, ताकि संबंधित जिलाधिकारियों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया जा सके।

अशोक कुमार एवं अन्य बनाम जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के मामले में, उपजिलाधिकारी रानीगंज ने उपस्थित होकर बताया कि रास्ते पर अवैध कब्जा हटा दिया गया है और अब आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है।

अध्यक्ष ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में सुनवाई में सक्षम अधिकारियों की गैर-मौजूदगी पर शासन को पत्र लिखकर कार्रवाई कराई जाएगी। साथ ही, यदि शिकायतकर्ता सुनवाई में उपस्थित नहीं होंगे, तो उनके प्रकरण को समाप्त कर दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगजन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं की समीक्षा, त्वरित क्रियान्वयन के दिए निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com