ब्रेकिंग:

प्रयाग परिक्षेत्र के स्टेशनों पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 427 रेलकर्मियों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : महाकुंभ 2025 के सफल एवं सुगम आयोजन के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल अपने सभी विभागों के द्वारा अनेक प्रकार की गतिविधियों को संचालित करते हुए आनेजाने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों को अविराम गति से 24 घंटे अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर रहा है।

इस पूरे आयोजन में जहां यात्रियों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की गई है वहीं दूसरी ओर इन केंद्रों द्वारा अपने कर्मचारियों के भी स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है, क्योंकि यदि कर्मचारी पूर्णतया स्वस्थ रहेंगे तभी वे पूर्ण मनोयोग के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकेंगे। इसी उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के दूरदर्शी दिशा- निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर संगीता सागर के नेतृत्व में मंगलवार दिनांक 04 फरवरी 2025 को प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इन कैंपों का लाभ उठाते हुए कुल 427 कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। कैंप में शुगर, ब्लड प्रेशर, तापमान एवं ECG जैसी अनेक टेस्टिंग सुविधाओं सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध थीं। कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद थे, जोकि रोगी कर्मियों को उचित परामर्श देकर आवश्यक दवाएं प्रदान कर रहे थे। कैंप में डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टॉफ, नर्सिंग स्टॉफ तथा सेंट जॉन्स एम्बुलेंस के कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Loading...

Check Also

वाराणसी मंडल, राजभाषा विभाग द्वारा साहित्यकार सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ की जयंती मनाई गई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com