ब्रेकिंग:

श्रद्धा, भक्ति, आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाने वाला “चैत्र नवरात्र” पर्व ‘नवमी कन्या पूजन’ के साथ संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : श्रद्धा, भक्ति, आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाने वाला चैत्र नवरात्र का पर्व 06 अप्रैल को ‘नवमी कन्या पूजन’ के साथ संपन्न हुआ । उपवास, देवी-पाठ, आरती-पूजन के साथ प्रथमा से लेकर अष्टमी तक देवी माँ के अलग-अलग रुपों की आराधना हुई । पर्व के आख़िरी दिन , जिसे नवमी कहा जाता है और धूमधाम से देवी माँ की विदाई की जाती है को भी उत्साहपूर्वक मनाया गया । छोटी-छोटी कन्याओं को देवी के अलग-अलग रुपों में श्रृंगार कर उन्हें पूजा जाता है, जिसे ‘नवमी कन्या पूजन’ कहते हैं ।

रविन्द्रपुरी स्थित विश्वविख़्यात अघोरपीठ, ‘बाबा कीनाराम स्थल क्रीं-कुण्ड’, में सुबह आश्रम की साफ-सफ़ाई और दैनिक आरती-पूजन के बाद ‘नवमी कन्या पूजन’ की शुरुवात हुई । पीठाधीश्वर अघोराचार्य महाराजश्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी की अगुवाई व् मार्गदर्शन में नवमी पूजा का प्रारम्भ, सर्वप्रथम, सभी 9 कन्याओं का श्रृंगार कर उन्हें देवी रुप में और एक बालक का श्रृंगार कर उन्हें भैरव बाबा के रुप में प्रतिष्ठित करने के साथ हुआ । स्वयं पीठाधीश्वर जी द्वारा सभी देवी स्वरुप में बाल कन्याओं और भैरव रूप में बालक के पाँव पखारे गए । सभी 9 देवी व् भैरव जी की विधि सम्मत पूजा कर उनकी आरती उतारी गयी ।

संजय सिंह, मीडिया प्रभारी, ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ ने बताया कि सभी देवियों व् भैरव जी को विभिन्न पकवानों का भोग लगाया गया और उन्हें तृप्त कराकर पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया गया । अघोरपीठ में नवरात्र पूजन के आचार्य श्री प्रकाश जी और आश्रम की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती संगीता सिंह की देख-रेख में मनाए गए इस ‘नवमी कन्या पूजन’ के दौरान, ‘जय माँ सर्वेश्वरी’ और ‘हर-हर महादेव’ का उदघोष लगता रहा । ‘बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड’ में नवरात्र का पर्व और ‘नवमी कन्या पूजन’ को देखने के लिए श्रद्धालुजन भी बड़ी संख्या में यहां आते हैं।

Loading...

Check Also

औद्योगिक विकास मंत्री ने प्रस्तावित नई निर्यात प्रोत्साहन नीति 2050-30 की समीक्षा की

सूर्योदय भरता समाचार सेवा, लखनऊ : देश के निर्यात में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी बढ़ाने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com