सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले खेले गए !
पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर कैंपस में खेले गए मुकाबले में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के एकल पुरूष वर्ग में हरीश कांडपाल प्रथम और हरीश नेगी द्वितीय रहे !
51 से 65 आयु वर्ग में देवेंद्र सिंह चौहान प्रथम एवं डीएस राणा द्वितीय रहे ! 10 से 17 वर्ष आयु वर्ग में आयुष किमोठी प्रथम और दक्ष बिष्ट द्वितीय रहे !
पुरुष युगल में 35 से 50 आयु वर्ग में पुष्कर पंत एवं महिपाल बिष्ट की जोड़ी विजेता बनी तथा देवेंद्र सिंह चौहान एवं डॉ शशांक दीक्षित की जोड़ी रनरअप रही ! 18 से 35 आयु वर्ग डबल्स में प्रभाकर चन्द्र विश्वकर्मा एवं रमेश यादव की जोड़ी विजेता रही एवं अंकुश कुमार व पंकज बोरा रनरअप रहे !