
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : हमास ने इसराइल का वो प्रस्ताव ठुकराया दिया है, जिसमें ग़ज़ा में छह सप्ताह का युद्ध विराम लागू करने के बदले सशस्त्र समूह से हथियार छोड़ने को कहा गया था.
यह जानकारी एक वरिष्ठ फ़लस्तीनी अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि इसराइल की योजना में युद्ध समाप्त करने को लेकर कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई गई थी.
हमास की प्रमुख मांगों को भी इसमें शामिल नहीं किया गया था. जबकि इसके बदले हमास की कैद में मौजूद आधे बंधकों को रिहा करने को कहा गया था. यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया, जब ग़ज़ा में इसराइल की सैन्य कार्रवाई जारी है.
हाल ही में ग़ज़ा के ख़ान यूनिस में एक फ़ील्ड अस्पताल पर हवाई हमला हुआ था. इसमें एक सुरक्षा गार्ड मारा गया जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए थे. वहीं, इसराइली सेना ने कहा था कि इसमें हमास का एक लीडर मारा गया था.
इस बीच एक संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने चेतावनी दी है कि “ग़ज़ा में मानवीय स्थिति युद्ध शुरू होने के बाद 18 महीनों में सबसे बुरे स्तर पर है.”