ब्रेकिंग:

ग्रामोदय वि. वि. और चित्रकूट नगर परिषद ने मंदाकिनी नदी के स्फटिक शिला घाट की सफाई कर बनाया स्वच्छ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय शिविर का समापन आज मंदाकिनी नदी के स्फटिक शिला घाट की सफाई कर स्वच्छ बनाने के साथ हुआ। इस मौके पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के लोग कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा और नगर परिषद के लोग मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में शामिल होकर स्फटिक शिला घाट की सफाई कर स्वच्छ और सुंदर स्वरूप दिया।
इस मौके पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्र ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको का आव्हान करते हुए कहा कि उठे समाज के लिए और जगे समाज के लिए। साथ ही अपने सेवा कार्यों के माध्यम से समाज के अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नवयुवक नवनिर्माण करते हैं। प्रो मिश्रा ने स्वच्छता ही परमोधर्म: का संदेश देते हुए कहा कि अभियान का हिस्सा बने।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी विशाल सिंह ने स्थानीय दुकानदारों का आव्हान किया कि वे अपने आस पास स्वच्छता रखें एवं आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्य मंत्री द्वारा चलाए जा रहे अभियान गंगा के हिस्सा बने !

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ऊर्जा एवं पर्यावरण के विभागाध्यक्ष प्रो घनश्याम गुप्ता ने बताया कि मंदाकिनी नदी के स्फटिक शिला घाट को साफ और स्वच्छ रखने की दृष्टि से ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा विश्व जल दिवस 22मार्च 2025 संकल्प लिया गया है कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सामूहिक रूप से विश्वविद्यालय के छात्रों, अधिकारियों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से श्रमदान किया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश शुक्ल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । मुख्यमंत्री नेतृत्व क्षमता विकास कार्यकम के उप निदेशक डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ल, नगर परिषद के स्टाफ, राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के स्वयं सेवक विद्यार्थी आदि इस मौके पर सहभागी रहे।

Loading...

Check Also

पीएम मोदी तमिलनाडु में समंदर पर निर्मित रेलवे के नए पांबन ब्रिज, 6 अप्रैल राम नवमी पर राष्ट्र को समर्पित करेंगे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : ‘राष्ट्र सेवा’ को मंत्र मानकर प्रधानमंत्री मोदी ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com