ब्रेकिंग:

राजभवन में नई दिल्ली से गणतंत्र दिवस शिविर से लौटे एनसीसी कैडेटों को राज्यपाल ने सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गणतंत्र दिवस परेड-2025 एनसीसी दल के दिल्ली से लौटने पर प्रत्येक वर्ष की भॉंति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा गुरुवार 06 फरवरी 2025 को राजभवन में एनसीसी कैडेटों का स्वर्ण और रजत पदक और एनसीसी इंटर ग्रुप बैनर द्वारा सम्मानित किया गया।

राज्यपाल ने सर्वश्रेष्ठ चयनित कैडेटों को छह गर्वनर्स स्वर्ण और छह रजत पदक प्रदान किए और आरडीसी दल को पुरस्कार प्रदान किए।

इस समारोह में राज्यपाल के स्वर्ण पदक से सम्मानित होनेवाले कैडेटों में – एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद से कैडेट कनिष्क, कैडेट अंशिका सिन्हा एवं कैडेट मानसी वहीं एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा से कैडेट कृति नौटियाल तथा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के कैडेट विशाल सिंह एवं कैडेट अंशिका कुमारी शामिल हैं। राज्यपाल के रजत पदक से सम्मानित होनेवाले कैडेटों में – एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज से कैडेट अर्नव दीपक चंद्ररावंशी, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ से कैडेट अनुराग कुमार, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली से कैडेट महदीप कृष्ण शर्मा, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ से कैडेट कैडेट रीतिका, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद से कैडेट गोरमा मानचू तथा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के कैडेट नीतिश यादव शामिल हैं । इस दौरान राज्यपाल द्वारा एएनओस और पीआई स्टाफ को भी पुरस्कार प्रदान किया।

इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ एनसीसी ग्रुप के लिए प्रतिष्ठित इंटर ग्रुप चैम्पियनशिप बैनर भी विजेता ग्रुप कमान्डर गाजियाबाद को प्रदान किया गया जिसे ब्रिगेडियर कुलविन्दर सिंह, एसएम ने प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ ग्रुप के लिए अंतर ग्रुप प्रतियोगिता के समापन के बाद उत्तर प्रदेश के 11 समूहों में से विजेता ग्रुप का चयन किया जाता है। ड्रिल, फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण, बाधा पाठ्यक्रम आदि इसका हिस्सा है।

एनसीसी कैडेटों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस शिविर दल के पुरस्कार विजेता समूह द्वारा प्रस्तुत किये गये नृत्य को अतिथियों द्वारा खूब सराहया गया।

राज्यपाल ने राजभवन, लखनऊ में गरिमामयी सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान समारोह में अन्य वरिष्ठ सैन्यधिकारियों सहिहत गणमान्य व्यक्ति और एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।

नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर-2025 में उत्तर प्रदेश के 127 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया था। एनसीसी निदेशालय उत्तर प्रदेश की 14 बालिका तथा 11 बालक कैडेटों ने नई दिल्ली में कर्त्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए चुने गये। इस दौरान ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के लिए कुल 08 एनसीसी कैडेटों का चयन किया गया था जिसमें सीनियर डिविजन एवं सीनियर विंग के पॉंच-पॉंच बालक कैडेट शामिल थे ।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश में समर्थ ई.आर.पी. के सफल क्रियान्वयन पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

लखनऊ में समर्थ ई.आर.पी. को लेकर उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के शिक्षा विभागों के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com