ब्रेकिंग:

डॉ. रजनीश कुमार यादव को राज्यपाल ने किया सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में अध्यापन कर रहे लेफ्टिनेंट (डॉ.) रजनीश कुमार यादव, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर, 64 यूपी बटालियन, लखनऊ विश्वविद्यालय को राज्यपाल पदक अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय में एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों के संचालन में असाधारण प्रतिबद्धता और समर्पण दिखाया है। उनके नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने ब्लड डोनेशन कैंप, मलिन बस्तियों में कपड़ों का वितरण, बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, वृद्धाश्रम में उत्सवों का आयोजन, मिशन शक्ति में सक्रिय भागीदारी, गणतंत्र दिवस परेड व गार्ड ऑफ ऑनर, तथा अग्निवीर और एनसीसी अधिकारी के रूप में कैडेट्स का चयन जैसी कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय की अनुशंसा पर उन्हें मेडल ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि के लिए ले. डॉ. रजनीश कुमार यादव को बधाई दी और उनके योगदान की सराहना की।

Loading...

Check Also

राजभवन में नई दिल्ली से गणतंत्र दिवस शिविर से लौटे एनसीसी कैडेटों को राज्यपाल ने सम्मानित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गणतंत्र दिवस परेड-2025 एनसीसी दल के दिल्ली से लौटने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com