
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने वर्ष भर में संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 139 छात्राओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही, उन्होंने अटल अंजुली क्लब के न्यूज लेटर का विमोचन भी किया। विशिष्ट अतिथि और महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय में आना हमेशा सुखद अनुभव रहा है। उन्होंने महादेवी वर्मा की पंक्ति “संस्थानों में राष्ट्र का भविष्य निर्मित होता है” को अंगीकार करने की सीख दी।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि शासन, उच्च शिक्षा मंत्री, स्थानीय विधायक डाॅ. नीरज बोरा, निदेशक महोदय, जिला प्रशासन, एलडीए और पुलिस प्रशासन के सक्रिय सहयोग से विगत 30 वर्षों से लंबित अवैध अतिक्रमण हटाकर महाविद्यालय परिसर में चहारदीवारी का निर्माण संभव हो सका है।
समारोह के दौरान तीन पुस्तकों का भी विमोचन किया गया, जिसमें प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव की “इंप्रूविंग इम्यूनिटी थ्रू होम गार्डनिंग”, डाॅ. पूनम वर्मा की “बेसिक्स ऑफ फाइनेंशियल मार्केट” और प्रोफेसर अनुराधा तिवारी, प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई समेत कई विद्वानों द्वारा लिखित “सस्टेनेबल डेवलपमेंट एंड एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन” शामिल हैं।
कार्यक्रम में 31 विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिनमें अटल अंजुली क्लब के गरबा नृत्य, फैंसी ड्रेस, मेहंदी प्रतियोगिता, हिन्दी और शिक्षा विभाग के निबंध, एनएसएस के पोस्टर और गृह विज्ञान विभाग के स्तन पान सप्ताह प्रतियोगिता शामिल थीं। पुरस्कार वितरण का कुशल संचालन प्रोफेसर विनीता लाल के नेतृत्व में हुआ, जबकि कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शालिनी श्रीवास्तव और डाॅ. रश्मि अग्रवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी, अभिभावक और छात्राएं मौजूद रहीं।