ब्रेकिंग:

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे द्वारा वाराणसी जं. (कैंट) पर महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण कर प्रयाग को प्रस्थान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी / नई दिल्ली : जैसा कि विदित है कि महाकुंभ के दिव्य और विराट आयोजन के अंतर्गत आज 13 एवं 14 जनवरी की तिथियों में पौष पूर्णिमा तथा मकर संक्रान्ति पर्वों के स्नान किए जाएंगे। इन पर्वों पर असंख्य संख्या में प्रयाग की ओर आने जाने वाले रेलयात्रियों तथा श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और यादगार बनाने के लिए उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. स्टेशन को भी अनेक प्रकार की यात्री सुख सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, साथ ही स्टेशन पर इस अवसर विशेष के दौरान अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया गया है। इन सभी व्यवस्थाओं और गतिविधियों का निरीक्षण करने के लिए रविवार दिनांक 12 जनवरी 2025 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय बड़ौदा हाउस,नई दिल्ली से महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा का वाराणसी जं.(कैंट) स्टेशन पर आगमन हुआ। अपने इस आगमन के दौरान उन्होंने स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन एवं परिसर का गहनता से निरीक्षण किया तथा कुंभ मेला संबंधी सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा। उन्होंने पूरी मेला अवधि में तथा विशेष पर्वों पर अतिरिक्त सजगता और सावधानी बरतते हुए कार्य करने की बात कही।

महाप्रबंधक ने यात्री होल्डिंग एरिया, यात्री सुविधाएं, अग्निशामक यंत्रों की वैधता, टिकट काउंटर, ATVM मशीन की कार्यकुशलता, हेल्थ यूनिट, हेल्पलाइन नंबर की कार्यदक्षता,प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, नया पैदल पुल, स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं की क्रम से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यात्रियों के स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्मों पर सुगम आवागमन की स्थितियों को जांचा तथा आपातकालीन तथा आकस्मिक स्थितियों से निपटने की नीतियों का आंकलन किया। उन्होंने वाराणसी से प्रयाग जाने वाले और पलट प्रवाह के दौरान प्रयाग से वाराणसी आने वाले यात्रियों की सुगम यात्रा एवं भीड़ प्रबंधन की सभी नीतियों को परखते हुए अपने आवश्यक सुझाव तथा निर्देश पारित किए।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने स्टेशन के निकट स्थित रेलवे कॉलोनी में पहुंचकर स्थानीय निवासियों से संवाद करते हुए कॉलोनी तथा कर्मचारी आवासों की स्थिति की जानकारी लेते हुए इस संबंध में संबंधितों को निर्देश पारित किए। उन्होंने संरक्षित गाड़ी परिचालन करने और यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा और यात्री संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए कार्य करने की बात को प्रमुखता से कहा। इस निरीक्षण के उपरांत महाप्रबंधक प्रयागराज की ओर रवाना हो गए तथा उनका आगमन प्रयाग जं. स्टेशन पर हुआ। वहां पहुंचकर उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ प्रयाग जं. का निरीक्षण किया तथा फाफामऊ जं एवं प्रयागराज संगम पर उपलब्ध कराई जाने वाली सभी व्यवस्थाओं एवं यात्री प्रबंधन की नीतियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कमांड सेंटर में ट्रैफिक मूवमेंट प्लान बुक एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान बुक का अनावरण भी किया। यह निरीक्षण देर रात तक जारी रहा।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अवगत कराया कि महाकुंभ का आयोजन भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का एक भव्य संगम है तथा इसमें सहभागिता करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने आगे कहा कि इस पावन अवसर पर हम सभी रेल कर्मचारियों का परम कर्तव्य है कि हम पूर्ण समर्पण एवं संकल्प के साथ आस्था के इस महाकुंभ की सफलता में अपना योगदान प्रदान करें तथा रेलवे की उत्कृष्टता और प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए तीर्थयात्रियों तथा श्रद्धालुओं की यात्रा को अविस्मरणीय बनाएं। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधकों में वाराणसी स्टेशन पर लाल जी चौधरी जबकि प्रयाग जं स्टेशन पर सचिन वर्मा सहित सभी विभागाध्यक्ष अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंडल द्वारा चलाई जाने वाली विशेष गाड़ियों के क्रम में आज दिनांक 12 जनवरी 25 को कुल 17 मेला विशेष गाड़ियों को चलाया गया है। जिसमें 11 गाड़ियां कम दूरी वाली हैं जबकि 06 गाड़ियां लंबी दूरी वाली (पासिंग) ट्रेन हैं।

Loading...

Check Also

वायु सेना प्रमुख ने संग्राम 1857 साइक्लोथॉन में एनसीसी कैडेटों के साथ साइकिल चलाई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / फतेहपुर : 12 जनवरी, 2025 को फ़तेहपुर शहर में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com