ब्रेकिंग:

उ. रे. महाप्रबंधक चौधुरी ने जम्मू-कश्मीर में दूसरे दिन भी यूएसबीआरएल परियोजना का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने शनिवार 11 मई को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला नई बीजी रेल लिंक परियोजना की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परियोजना का निरीक्षण जारी रखा। उन्होंने मोटर ट्रॉली द्वारा चिनाब पुल से संगलदान स्टेशन तक गहन निरीक्षण जारी रखा।
उन्होंने बक्कल – डुग्गा – सवालकोट – संगलदान खंड में सभी ट्रैक कार्यों, ईएंडएम और सिग्नल और दूरसंचार कार्यों का निरीक्षण किया। सवालकोट यार्ड, सुरंग टी-42 और 43 के काम को पूरा करने के लिए शेष गतिविधियों पर उत्तर रेलवे, इरकॉन और केआरसीएल के इंजीनियरों के साथ गहन चर्चा की।

महाप्रबंधक ने प्रगति की गति पर संतोष व्यक्त किया, लेकिन परियोजना अधिकारियों को सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि लक्ष्य को और आगे नहीं खिसकाना चाहिए और किसी भी कमी को परिश्रमपूर्वक योजना बनाकर पूरा किया जाना चाहिए।
उन्होंने परियोजना अधिकारियों को संगलदान (46 किलोमीटर) से आगे रियासी तक जून 24 तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण में उत्तर रेलवे, केआरसीएल और इरकॉन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता हुआ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com