ब्रेकिंग:

पूर्वाेत्तर रेलवे के गोरखपुर स्टेशन का मनाया गया स्थापना दिवस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गोरखपुर : बुधवार गोरखपुर जं. स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया, आज ही के दिन 140 वर्ष पूर्व गोरखपुर रेलवे स्टेशन अस्तित्व में आया था, तब से लेकर अब तक स्टेशन के स्वरूप में कई बार बदलाव किया गया। इस दौरान अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी प्राप्त हुई। वर्तमान में गोरखपुर में विश्व का दूसरा सबसे लंबा प्लेटफार्म स्थित है।
गोरखपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 02 पर स्थित ए.सी. लाउन्ज पर गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन बुधवार 15 जनवरी, 2025 को किया गया। समारोह का शुभारम्भ अपर मंडल रेल प्रबन्धक, इन्फ्रा, लखनऊ भुवनेश सिंह ने केक काट कर किया। इस अवसर पर स्टेशन निदेशक, गोरखपुर जे. पी. सिंह, स्टेशन प्रबन्धक एवं अधिकारी, पर्यवेक्षक, रेल कर्मचारी एवं यात्री जनता उपस्थित थे।

वर्तमान

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक, इन्फ्रा, लखनऊ भुवनेश सिंह एवं स्टेशन निदेशक, गोरखपुर जे.पी.सिंह ने स्टेशन पर उपस्थित यात्री जनता एवं रेल कर्मियों को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के 140 वर्ष पूरा होने की बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जो 15 जनवरी, 1885 को अपनी स्थापना से आज तक निरन्तर उच्च स्तरीय यात्रा सेवायें दे रहा है। वर्तमान

प्रस्तावित

अपर मंडल रेल प्रबन्धक, इन्फ्रा, लखनऊ ने गोरखपुर जं. स्टेशन स्थापना दिवस के अवसर पर रेल कर्मियों को कस्टमर फ्रेन्डली विहैवियर एवं यात्री संतुष्टि की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर स्टेशन पुनर्विकास का कार्य आरम्भ हो चुका है, जिसके पूरा हो जाने के बाद गोरखपुर स्टेशन भव्य रूप में दिखायी देगा। पुनर्विकास कार्य के दौरान अनेक सी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हम सभी को बहुत सजगता से कार्य करना है ताकि यात्रियों को असुविधा न हो। स्टेशन निदेशक, गोरखपुर जे.पी. सिंह ने स्टेशन पर उपस्थित रेल यात्रियों को गुलाब का फूल देकर उनके यात्रा की शुभकामनाएं दी।

Loading...

Check Also

एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए औरैया और बांदा जिले के अभ्यर्थियों ने भाग लिया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बुधवार 15 जनवरी 2025 को, अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com