ब्रेकिंग:

वन मंत्री डॉ सक्सेना औचक निरीक्षण पर पहुंचे रक्षाबंधन वाटिका एवं दुलारपुर पौध शाला, दिये आवश्यक निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / बहराइच : रविवार 23 मार्च को डा० अरुण कुमार सक्सेना, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा बहराइच वन प्रभाग बहराइच में बेतिया – आसाम मार्ग पर वृक्षारोपण वर्ष 2024 में 7.5 हे० में कराये गये 12000 पौधों, रक्षाबंधन वाटिका तथा दुलारपुर पौधशाला का औचक निरीक्षण किया गया। मंत्री द्वारा पौधों की सुरक्षा व्यवस्था व सिंचाई व्यवस्था की जानकारी ली गई तथा सिंचाई व सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। मंत्री द्वारा सभी पौधरोपण स्थलों में सुरक्षा एवं सिंचाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। मंत्री का मुख्य फोकस जीवितता प्रतिशत बढ़ाने को लेकर था।

पौधरोपण स्थलों के निरीक्षण के उपरांत मंत्री द्वारा दुलारपुर पौधशाला का निरीक्षण किया गया। दुलारपुर पौधशाला में स्थित वर्मी वाश/वर्मी कम्पोस्ट सम्बंधी कार्यों का निरीक्षण किया। वर्मी वाश/वर्मी कम्पोस्ट के लिए उत्तरदायी केंचुए का भी निरीक्षण मंत्री द्वारा किया गया। मंत्री द्वारा दुलारपुर पौधशाला में सीड बेड, थैला भरान व उसमें अंकुरित हो रहे पौधों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया।

मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि पौधरोपण के समय पौधों की ऊंचाई 4-5 फिट से कम नहीं होनी चाहिए। मंत्री के भ्रमण के दौरान प्रभागीय वनाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्रीय वनाधिकारी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

संभल हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफ़र अली और उनके पुत्र को गिरफ़्तार किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, संभल : उप्र पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रविवार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com