सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के सोशल मीडिया हैंडलर्स के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई है.
यह एफआईआर मध्य प्रदेश सरकार पर कांग्रेस नेताओं द्वारा एक साथ ’50 प्रतिशत कमीशन सरकार’ के आरोप लगाने को लेकर राज्य के अधिवक्ता भाजपा नेताओं द्वारा दर्ज करवाई गई हैं .
प्रियंका गाँधी ने सोशल मीडिया पर वायरल एक पत्र के बारे में छपी खबर की क्लिपिंग लगते हुए कहा था, ‘मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है कि प्रदेश में 50% कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है. कर्नाटक में भ्रष्ट भाजपा सरकार 40% कमीशन की वसूली करती थी. मध्य प्रदेश में भाजपा भ्रष्टाचार का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर आगे निकल गई है. कर्नाटक की जनता ने 40% कमीशन वाली सरकार को बाहर किया, अब मध्य प्रदेश की जनता 50% कमीशन वाली भाजपा सरकार को सत्ता से हटाएगी.’
एफआईआर शनिवार को इंदौर के भाजपा कानूनी सेल कार्यकर्ता निमेश पाठक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 469 (प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत इंदौर के संयोगितागंज में दर्ज की गई है.
इंदौर पुलिस ने कहा, ‘यह फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर भी वायरल होने के बाद आरोपी ज्ञानेंद्र अवस्थी और ट्विटर अकाउंट @MPArun यादव, @OfficeOfKNath @priyankagandhhi के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.’
पाठक ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें ‘एक अखबार की कतरन के बारे में पता चला, जो कांग्रेस नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी, जिसमें एक ठेकेदार संघ ने एमपी हाईकोर्ट को एक पत्र लिखा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि सरकार काम करवाने के लिए 50 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रही है.’
पाठक ने कहा कि पत्र किसी ज्ञानेंद्र अवस्थी द्वारा लिखा गया था, हालांकि, जब उन्होंने अवस्थी के बारे में पूछताछ की, तो उन्हें ऐसे किसी संगठन या व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
एफआईआर में कहा ‘ऐसा संदेह है कि उक्त पत्र को कांग्रेस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से भ्रामक आरोपों के साथ तैयार कर विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल किया जा रहा है, ताकि मध्य प्रदेश सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब की जा सके. यदि यह वास्तविक है और ज्ञानेंद्र अवस्थी वास्तव में उपलब्ध हैं, तो मध्य प्रदेश सरकार की नीति और नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.’
पुलिस शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए कमल नाथ ने कहा, ‘भ्रष्टाचार के हजारों मामले हैं. कितनों पर केस करेगी भाजपा? अब जब पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है तो उनके पास क्या रास्ता बचा है? लेटर फर्जी है या सच्चा ये यहां खड़े लोगों से पूछिए. ये सभी लोग आपको एक नहीं 100-200 पत्र के बारे में बताएंगे.’
अरुण यादव ने कहा कि कांग्रेस 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार के खिलाफ लड़ेगी.
अरुण यादव ने कहा, ‘जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं को अंग्रेजों की फांसी से डर नहीं लगता तो वे उनकी चाटुकार विचारधारा की एफआईआर से भी नहीं डरते. हमारे नेता राहुल गांधी कहते हैं कि डरो मत. पहले हम अंग्रेजों से लड़ते थे, अब 50 प्रतिशत कमीशन वालों से लड़ेंगे.