ब्रेकिंग:

मोदी और शाह के डर से भाजपा बिहार के नेता बिहार को वाजिब हक दिलाने के प्रति कब सजग होंगे: राजद

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में राजद ने हमेशा बिहार के बेहतरी और जनसरोकार के मुद्दे को लेकर संघर्ष और आन्दोलन किया है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज की आवश्यकता है, लेकिन बिहार को केन्द्र सरकार के द्वारा उसका हक और अधिकार नहीं दिया जा रहा है। 2014 से पहले भाजपा को ये बातें याद रहती थी लेकिन अब ये बातें वो भूल गये हैं।


इन्होंने आगे कहा कि भाजपा बिहार के नेता मोदी और शाह के डर से अलग हटकर सोचें तो बिहार को जो उसका हक और अधिकार मिलना चाहिए उसपर ये लोग चुप क्यों रहते हैं? क्या इनके लिए बिहार का कोई अहमियत नहीं है। इनका ध्यान बिहार पर कब जायेगा।


प्रो0 झा ने आगे कहा कि गरीबों की चाहत को पूरा करने और हक तथा उनको अधिकार देने के लिए काम करने की आवश्यकता है और इसके लिए जातीय गणना के बिना उनके योजना और अधिकार क्या हैं उसको दिलाने में मुश्किल आ रही है इस पर भाजपा की कोई सोच नहीं है। जहां हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करके सामाजिक मुद्दे पर गरीबों के साथ खड़े हैं। वहीं भाजपा इस मामले में दोहरी राजनीति कर रही है। लोगों का ध्यान हटाने के लिए नफरत और धर्म की राजनीति के सहारे राजनीतिक हित साधने में लगी हुई है। वहीं देश की जनता अपनी थाली को देख रही है और अपने बच्चे के भविष्य को देख रही है क्योंकि केन्द्र की सरकार ने महंगाई और रोजगार के सवाल पर कुछ किया नहीं है।


इन्होंने कहा कि बिहार में प्रदर्शन करने वाली पार्टी भाजपा को बताना होगा कि बोरे में मिर्ची लेकर किस तरह से शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जाता है। जिसकी छज्जूबाग में मृत्यु हुई उसे भी भाजपा राजनीतिक मुद्दा बना रही है, ये कौन सी सोच है। इस तरह की राजनीति कहीं से उचित नहीं है। भाजपा को अपने सामने आईना रखकर यह देखना चाहिए कि वो लोकतंत्र में कौन सी परिपार्टी शुरू कर रहे हैं। लोकतंत्र में संवाद जरूरी है। लाठीचार्ज पर चर्चा करने वाले मिर्ची की बोरी भी चर्चा कर लें तो ये स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहतर होगा। क्योंकि आपने झूठ बोलकर जहां की अनुमति ली थी वहां से आगे निकलकर निषिद्ध क्षेत्र में वगैर परमीशन के प्रदर्शन किया जो कहीं से भी उचित नहीं था।


प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो0 मनोज कुमार झा एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के संयुक्त हस्ताक्षर से राज्य भर के 45 जिलों में दो-दो प्रवक्ताओं की मनोनयन की घोषणा की गई, जिसकी सूची संलग्न है।
इस अवसर पर संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ0 करूणा सागर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता प्रो0 अजय कुमार सिंह, डाॅ0 एज्या यादव, ऋषि मिश्रा, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, सारिका पासवान, डाॅ0 उर्मिला ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com