ब्रेकिंग:

किसान आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करें : मंत्री दिनेश प्रताप सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, सहारनपुर : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र, सहारनपुर में उद्यानिकी क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई नई हाईटेक नर्सरियों और उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना की गई, जिससे प्रदेश के किसान और बागवान अत्याधुनिक तकनीकों से लाभान्वित हो सकेंगे। गुणवत्ता युक्त पौध प्राप्त कर पैदावार में बढ़ोतरी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है, कि प्रदेश के किसान आत्मनिर्भर बनें और आधुनिक तकनीकों को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करें।

उद्यान मंत्री ने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फ्रूट एंड वेजिटेबल, कंपनी बाग, सहारनपुर, राजकीय प्रक्षेत्र, लोई, मुजफ्फरनगर, हाईटेक नर्सरी, जगेता गुर्जर, सहारनपुर, हाईटेक नर्सरी, कृषि विज्ञान केंद्र, जलालपुर, शामली, हाईटेक नर्सरी, मवी ममौर, शामली, हाईटेक नर्सरी, कृषि विज्ञान केंद्र, चित्तौड़ा, मुजफ्फरनगर के उद्घाटन के साथ-साथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर हनी, कंपनी बाग, सहारनपुर का शिलान्यास भी किया।

उन्होंने कार्यक्रम में विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया, जहाँ संबंधित अधिकारियों एवं उद्यमियों से वार्तालाप कर उत्पादों की खूबियों की जानकारी ली। इस कार्यक्रम के दौरान एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत एक किसान को ट्रैक्टर प्रदान किया गया।

Loading...

Check Also

ग्रामोदय विश्वविद्यालय में बोले कुलगुरु : स्पष्ट उद्देश्य और लक्ष्य के साथ किया जाने वाला कार्य सफल ही होता है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गाँधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com