
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शनिवार दिनांक 15 फरवरी 2025, दयानंद इंटर कॉलेज, सेक्टर ९ इंदिरा नगर लखनऊ में कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम उजागर शुक्ल, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा तिवारी, शिक्षकगण एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद कक्षा 11 के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें नृत्य, संगीत और नाट्य कला शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने सभी को भावुक कर दिया।

प्रबंधक शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा, “शिक्षा सिर्फ पुस्तकों तक सीमित नहीं है, यह जीवन को समझने और उसे बेहतर बनाने की कला भी है, हमारे विद्यार्थी जहाँ भी जाएँ, सफलता और सद्गुणों से अपने परिवार, विद्यालय और समाज का नाम रोशन करें।”
कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय में बिताए अनमोल पलों को याद किया। शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विदाई समारोह में कक्षा १२ के छात्र अरमान खान को मिस्टर दयानंद एवं छात्रा अदिति को मिस दयानंद से सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पूरे समारोह का वातावरण भावनात्मक और प्रेरणादायक रहा।