ब्रेकिंग:

पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी मंडल पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित, देयों का सम्पूर्ण भुगतान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक,कार्यालय वाराणसी के राभाषा सभागार कक्ष में मंगलवार 01 अप्रैल,2025 को आयोजित सादे समारोह में 31 मार्च, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले 20 कर्मचारियों को उनके समापक धनराशि कुल छ: करोड़ बयासी लाख ग्यारह हजार चार सौ अठ्ठत्तर रूपये (रु 6,82,11,478) का भुगतान किया गया । सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव समेत लेखा एवं कार्मिक विभाग के निरीक्षक व् कर्मचारी उपस्थित थे ।
सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को उनकी लम्बी और उत्कृष्ट सेवा के प्रति आभार प्रकट करते हुए हुए उनके स्वास्थ्य एवं सुखमय जीवन की कामना की !
उन्होंने बताया की वाराणसी मंडल विगत वर्षो से सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को उनके सभी प्रकार के देयों का सम्पूर्ण भुगतान उनके सेवानिवृति के दिन ही किया जा रहा है। सहायक कार्मिक अधिकारी ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा मेडल प्रदान कर अग्रिम जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।
सहायक मंडल वित्त प्रबंधक सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सभी सेवानिवृत्त होने कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को आई कार्ड, सेवा प्रमाण पत्र एवं पीपीओ सम्बन्धी सभी दस्तावेजों के विषय में विस्तार से बताया और उनको समझाया !
31 मार्च ,2025 को सेवानिवृत होने वाली महिला कर्मचारियों में श्रीमती संगीता डेनियल/मुख्य नर्सिंग अधीक्षक(मंडल चिकित्सालय) ज्योति शर्मा/कार्यालय अधीक्षक/मंडल चिकित्सालय/वाराणसी, श्रीमति ज्योत्सना लाल/ कार्यालय अधीक्षक तथा पुरुष कर्मचारियों में अनिल कुमार/कार्यालय अधीक्षक/मंरेप्र (कार्मिक), सलीम अंसारी/ मुख्य कार्यालय अधीक्षक/ मंरेप्र (कार्मिक),कमलेश कुमार सोनकर/वाणिज्य अधीक्षक/प्रयागराज,नरेन्द्र कुमार मिश्रा/ वाणिज्य अधीक्षक/भटनी, विनोद कुमार/कांटा वाला/कादीपुर,विनोद कुमार राय/ कांटा वाला /शामकौड़िया, देव सुन्दर/वरिष्ठ तकनीशियन/बनारस, पृथ्वी राज/ लोको.पायलेट.मेल/ वाराणसी, राम सरीख/वरिष्ठ तकनीशियन/मऊ,पृथ्वी सी मण्डल/ वरिष्ठ तकनीशियन/बनारस, गुलाम रसुल/सफाई वाला/मऊ,अनिश अहमद/सफाईवाला/सीवान,इकरामुल हक/सफाई वाला/मऊ,राम चन्द्र राम/ सफाई वाला/छपरा,राम दास/ट्रैक मेन्टेनर/भटनी,रामधारी/ ट्रैक मेन्टेनर/माधोसिंह, क्षीतीश्वर नाथ यादव/ ट्रैक मेन्टेनर/सहतवार आदि कर्मचारी शामिल थे।

Loading...

Check Also

मंत्री नन्दी ने एरिका किचन वेयर शो रूम का प्रयागराज में किया उद्घाटन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com