ब्रेकिंग:

उत्तर भारत में पहुँच बढ़ाते हुए, स्पार्क कैपिटल पीडब्लूएम ने लखनऊ और कानपुर में शुरू किया नया ऑफिस

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कानपुर : भारत की सबसे तेजी से बढ़ती हुई वेल्थ मैनेजमेंट फर्म्स में से एक, स्पार्क कैपिटल पीडब्लूएम, ने लखनऊ और कानपुर में अपना नए ऑफिस का शुभारंभ किया। इन ऑफिस के माध्यम से उत्तर भारत में फर्म की पकड़ और भी मजबूत होगी और फर्म के विकास के इस महत्वपू्र्ण चरण को गति मिलेगी।

लखनऊ और कानपुर में शुरू किया गया यह नया ऑफिस शहर के सफल उद्यमियों, पेशेवरों और समृद्ध परिवारों के लिए प्रीमियम वेल्थ मैनेजमेंट सॉलूशंस प्रदान करेगा।

स्पार्क कैपिटल पीडब्लूएम की सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर और को-सीईओ, अर्पिता विनय ने कहा, “लखनऊ सांस्कृतिक धरोहर और बढ़ती हुई आर्थिक ऊर्जा का अनूठा मिश्रण है, वहीं कानपुर एक प्रमुख औद्योगिक और निर्माण केंद्र है। हम इन उभरते हुए वेल्थ सेंटर्स के साथ अपनी पहुँच को बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं।”

स्पार्क कैपिटल पीडब्लूएम में प्राइवेट क्लाइंट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित राठी ने कहा, “लखनऊ और कानपुर अपनी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, मजबूत व्यापारिक समुदाय और बढ़ती वित्तीय जागरूकता के चलते उत्तर भारत के महत्वपूर्ण वेल्थ सेंटर्स बन रहे हैं। यहाँ अपनी उपस्थिति के माध्यम से, हमारा लक्ष्य इस क्षेत्र के ग्राहकों की बदलती जरूरतों के हिसाब से सबसे बेहतर और शोध-आधारित निवेश सलाह देना है।”

नए ऑफिस के पते:

  • लखनऊ: यूनिट नं. 6, तीसरी मंजिल, मैरीगोल्ड बिल्डिंग, सप्रू मार्ग, शहनाज़फ रोड, हज़रतगंज, लखनऊ- 226001
  • कानपुर: यूनिट नं. 205, दूसरी मंजिल, इम्पीरियल स्क्वैयर, 16/105, एमजी रोड, कानपुर- 208001

लखनऊ और कानपुर में ऑफिस शुरू करने के बाद, स्पार्क कैपिटल पीडब्लूएम ने हाल ही में कानपुर और हैदराबाद में भी अपना विस्तार किया है, जिससे पूरे देश में इसकी पहुँच और भी मजबूत हुई है। चेन्नई (मुख्यालय), मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरू, अहमदाबाद, पुणे, कोचि और तिरुवनंतपुरम में पहले से ही कंपनी के ऑफिस संचालित हो रहे हैं।

Loading...

Check Also

वेटरन एक्टर सचिन पिलगांवकर बने शिर्डी वाले साईं बाबा के सूत्रधार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का नवीनतम शो शिर्डी वाले साईं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com