
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा रेखा अपनी बेजोड़ प्रतिभा और शानदार अभिनय से दशकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं। आईफा से उनका जुड़ाव भारतीय सिनेमा में उनकी ऐतिहासिक उपस्थिति और अहमियत को दर्शाता है।
दुनियाभर में अपनी यादगार भूमिकाओं और दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर रेखा आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर राज कर रही हैं। उनका शानदार करियर नए कलाकारों के लिए प्रेरणा है। आईफा में हर बार उनकी उपस्थिति यह साबित करती है कि वह सिर्फ एक अदाकारा नहीं, बल्कि सिनेमा की शान हैं। वे गौरव, प्रतिभा और खूबसूरती की त्रिमूर्ति हैं।
आईफा के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिंस ने आईफा 2025 में रेखा की उपस्थिति को लेकर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “भारतीय सिनेमा का सदाबहार चेहरा- रेखा जी का आईफा के ऐतिहासिक सिल्वर जुबली समारोह में जयपुर, राजस्थान में स्वागत करना हमारे लिए बड़े ही सम्मान की बात है। उनकी कालजयी अदाकारी, बेमिसाल प्रतिभा और प्रतिष्ठित उपस्थिति ने भारतीय और वैश्विक सिनेमा पर अमिट छाप छोड़ी है। इस ऐतिहासिक मौके पर रेखा जी की मौजूदगी बेहद खास है, क्योंकि वे उस सिनेमा सौंदर्य और कलात्मक उत्कृष्टता की प्रतीक हैं, जिसे आईफा पिछले 25 वर्षों से मना रहा है। हमें बेहद गर्व है कि वे इस भव्य अवसर की शोभा बढ़ा रही हैं और अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इसे और भी यादगार बना रही हैं।”
आईफा 2025- ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’- जयपुर, राजस्थान में 25 शानदार वर्षों का जश्न