ब्रेकिंग:

मुख्यमंत्री अब्दुल्ला के राज्य में ‘ई-सेहत’ ऐप की शुरुआत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को ‘ई-सेहत’ ऐप की शुरुआत की और कहा कि यह केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ‘क्रांतिकारी बदलाव’ लाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभिनव डिजिटल समाधान जम्मू कश्मीर के लोगों, नागरिकों, चिकित्सकों और चिकित्सा पेशेवरों सहित विविध आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘इस ऐप का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच में क्रांतिकारी बदलाव लाना, पॉलीक्लिनिक पर दबाव कम करना और सभी लाभार्थियों के लिए समग्र स्वास्थ्य सेवा अनुभव को बेहतर बनाना है।’’

मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कर्मचारियों को इस ऐप से परिचित कराने के लिए निर्धारित कार्यशालाओं के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण आयोजित करने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के बाद, ऐप और इसके लाभों के बारे में जनता को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किए जा सकते हैं।’’ अब्दुल्ला ने प्रभावी कार्यान्वयन और निगरानी सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव द्वारा हर हफ्ते और मुख्य सचिव अटल डुल्लू द्वारा मासिक आधार पर समीक्षा करने को कहा।

Loading...

Check Also

मरते दम तक हिंदुत्व को नहीं छोड़ूंगा : उद्धव ठाकरे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नासिक : शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने नासिक में एक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com